सीएचसी सीयर के परिसर में जन औषधि केन्द्र का संचालन हुआ शुरू, तीन महीने था ठप

जन औषधि केंद्र से दवा ले रहे पतनारी निवासी श्याम देव का कहना है कि यहां से दवा लेने पर काफी सहूलियत मिल रही है. अन्य दवा केंद्रों के अपेक्षा पैसे की भी बचत हो रही है. नगर निवासी मोहित का भी कहना था कि जन औषधि केंद्र के खुलने से सस्ते मूल्य पर दवा उपलब्ध हो जा रही है.

ऑपरेशन के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत, एक घंटे बाद बच्ची ने भी तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पूजा शर्मा की शादी चंदौली जिला के निवासी जितेंद्र शर्मा से हुई थी. वर्तमान समय में वह अपने मायके पंचमा गांव आई हुई थी शनिवार की सुबह ही प्रसूता की मां उसे लेकर डीलक्स हॉस्पिटल पहुंची थी जहां पर जनों की सहमति से आधे घंटे में ही उसका ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन के दौरान ही प्रसूता मौत हो गई. उसकी मौत को लापरवाही का नतीजा बताते हुए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया.