जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बृहस्पतिवार को तहसील बैरिया के अंतर्गत चांददियर पुलिस चौकी के पास टूटे एनएच-31 और बाढ़ से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया
सरयू नदी की उफनती लहरें कहर ढा रही हैं। बैरिया तहसील अंतर्गत चांददियर चौराहा से लगभग 500 मीटर आगे सरयू नदी के कटान में गुरुवार को भोर में दो बजे के लगभग NH-31 काफी लंबाई में कट गया है।
बैरिया तहसील अंतर्गत पुरानी निष्प्रयोजक रेलवे लाइन पर बुधवार को सुबह चाईछपरा व अधिसिझुआ ढाला के बीच सरयू नदी के बाढ़ के पानी का रिसाव होने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई.