Tag: होली
होली खेलने व रंग फेंकने और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने का सुबह का पहला मोर्चा बच्चों ने संभाला. सुबह होते ही वह सड़क की पटरियों और गली मोहल्लों में घरों से बाहर आ गए और गुजर रहे लोगों को पिचकारी, डब्बा, बैलून से रंग फेकना शुरू कर दिया. बच्चों के होली खेलने का दौर लगभग एक घंटा चला और इसके बाद बड़ों ने भी सड़क पर उतर कर रंग खेलना शुरू किया. कहीं-कहीं डीजे की धुन पर युवा रंगों से सराबोर होकर होली का आनंद ले रहे थे, तो कहीं युवाओं की टोली सड़कों पर निकलकर रंग खेल रही थी.
लोक कलाकार एवं संगीतकार विद्यार्थी ने कहा कि आज किसी भी समारोह, उत्सव और त्योहार के अवसर पर डीजे की अश्लील धुनों पर डांस करना फैशन बन गया है. युवाओं को इससे दूर रहने की आवश्यकता है. तेज आवाज वाले डीजे की ध्वनि हृदय, अस्थमा एवं कमजोर व्यक्तियों के लिए घातक साबित हो सकता है. होली के अवसर पर कुछ लोग शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर धमा-चौकड़ी करते हैं. ऐसी घटनाएं होली त्योहार की पवित्र परंपरा को नष्ट करती है.
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कि सभी को चुनाव सफलतापूर्वक कराने के लिए बधाई दी. होली के संबंध में उन्होंने बलिया और मऊ में विशेष ध्यान देने को कहा क्योंकि होली की आड़ में कुछ लोग राजनीतिक विवादों को बड़े विवाद का रंग देने की कोशिश करते हैं. साथ ही सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का काम करते हैं. पानी, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य पर ध्यान देने को कहा. अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोग अनुभवी हैं. होली के समय विशेष सावधानी बरतें.