विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के काबिल बनाया जाएगा: कुलपति

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि इस समझौता से हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करेगा और यह कंपनी हमारे विद्यार्थियों को ट्रेंड करने के साथ-साथ बातचीत और उनका मार्गदर्शन करती रहेगी.

पीयू और राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह समझौता राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अनुरूप दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उन्नयन एवं संवर्धन हेतु कार्य करेगा. इसमें प्रमुख रूप से अन्त संस्थागत शिक्षण, प्रशिक्षण, विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन एवं संवर्धन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आदान-प्रदान के विषयों पर कार्य किया जाएगा.

हिन्दी में हस्ताक्षर नहीं तो पुरस्कार वापस

सम्मानित होने के लिए लोग समारोह स्थल पर पहुंचे. अंग्रेजी में हस्ताक्षर देख आयोजक ने कहा कि हिन्दी में हस्ताक्षर न करने पर पुरस्कार वापस ले लिये जायेंगे.