गंदा है पर धंधा है –प्रसूता को जबरन भेजा जाता है प्राइवेट नर्सिंग होम

जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के तमाम कड़े निर्देशों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का गड़बड़झाला बेखौफ जारी है. आशाओं द्वारा अपने नकदी लाभ के लालच में गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट नर्सिंग होम पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव केंद्रों पर आने वाली प्रसूताओं को एएनएम द्वारा प्रेरित करके प्राइवेट नर्सिंग होम धड़ल्ले से भेजा जा रहा है.

सोनबरसा की एएनएम को सराहा तो एमओवाईसी को हड़काया

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जहां डिलीवरी की प्रगति शून्य है, वहां की एएनएम को निलम्बित करें. साथ ही सम्बन्धित आशा को भी हटा दें. वहीं, बेहतर प्रगति पर सोनबरसा की एएनएम के कार्य को सराहा.

पीएचसी पर लाश लेकर पहुंचीं दर्जन भर महिलाएं-पुरुष

पीएचसी मुरलीछपरा पर सोमवार को लाश लेकर दर्जनों की संख्या में पुरुष व महिलाएं पहुंची. ये लोग पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाकर चिकित्सा प्रभारी मुरली छपरा के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे और धरने पर बैठ गए. डिप्टी सीएमओ एनके सिंह भी मौके पर पहुंच गए.

पीएचसी कोटवा, मुरलीछपरा और सीएचसी सोनबरसा का औचक निरीक्षण

सीएमओ डॉ. पीके सिह व डिप्टी सीएमओ केडी प्रसाद ने गुरुवार को पीएचसी कोटवा का औचक निरीक्षण किया. यद्यपि यहां 11 बजे से ही सीएमओ के आने की सूचना थी. यहां तीन लोग अनुपस्थित पाए गए, जिन्हे अनुपस्थित लगा कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

दलनछपरा में मारपीट कर बाइक लूटने का आरोप

कुंवरटोली बैरिया निवासी गोरख कुंवर ने बदुरहा निवासी आधा दर्जन लोगों पर मारपीट कर बाइक लूटने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस बाबत बैरिया थाने में तहरीर दी है. पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुट गयी है.

सोनबरसा में युवक पर जानलेवा हमला

बैरिया थानान्तर्गत सोनबरसा गांव के सामने शिवम पेट्रोल पंप पर डीजल भराने जा रहे बिजेन्द्र मिश्र (35) पुत्र स्व. सुरेन्द्र मिश्र निवासी भोजापुर थाना बैरिया पर अचानक हमला बोलकर मनबढों ने बेरहमी से पीटा. घटना मगलवार सुबह नौ बजे के लगभग की है. स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा इलाज व मेडिकल मुआयना के लिए ले जाया गया.

महिलाओं का सम्मान प्राथमिकता – मीना तिवारी

प्रदेश में महिलाओं को सम्मान देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. महिलाओं के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई है. इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उक्त बातें दर्जा प्राप्त मंत्री महिला कल्याण समिति के सलाहकार मीना तिवारी ने चांददियर में चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि कही.

अब शहीद स्मारक मार्ग के लिए आन्दोलन की तैयारी

हाईवे से सीएचसी तक की सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद उत्साहित युवाओं की टीम अब द्वाबा के बहु प्रतीक्षित शहीद स्मारक मार्ग के लिए आन्दोलन की रणनीति बना रही है

ल भइया, बन त गइल हाइवे से सीएचसी सोनबरसा तक सड़क

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर युवाओं द्वारा की गई पहल आखिर रंग लाई. आन्दोलन का परिणाम भी चट से सामने आ गया. एनएच 31 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा तक लगभाग 300 मीटर सड़क बन कर रविवार को पूरी तरह से तैयार हो गई. आन्दोलन में शामिल युवा इस उपलब्धि को अपने पहले आन्दोलन की पहली जीत मान कर उत्साहित है.

बैसहा चट्टी पर ट्रक ने ली साइकिल सवार की जान

सुखपुरा थाना क्षेत्र के बैसहा चट्टी पर ट्रक ने एक साइकिल सवार अधेड़ को रविवार को रौंद दिया. घटना स्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई. उसके शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया

मंदिर में खड़े होकर दिया भरोसा, तब टूटा अनशन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा परिसर में एनएच 31 से अस्पताल तक लगभग 300 मीटर सड़क पुनर्निर्माण के लिए युवाओं द्वारा 72 घण्टे क्रमिक अनशन व उसके बाद 54 घण्टे बेमियादी अनशन के बाद मंगलवार की शाम चार बजे जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान पहुंचे.

सोनबरसा में अनशन पर बैठे नितेश की हालत गंभीर

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के प्रांगण में सड़क पुनर्निर्माण व डॉक्टर की तैनाती की मांग को लेकर बेमियादी अनशन पर बैठे दुर्गविजय सिह झलन, निखिल उपाध्याय व नितेश सिह की सोमवार की सुबह चिकित्सकीय जांच की गई. इसमें नितेश सिंह का हालत गम्भीर बताई जा रही है.

अनशन समाप्त कराने के नाम पर मुंह छुऔव्वल

गांधी व शास्त्री जयन्ती के अवसर पर अनशन समाप्त कराने की खानापूरी के नाम पर मुंह छुऔव्वल की गई. सीएचसी सोनबरसा मे क्रमिक अनशन पर पूछ नहीं होने पर आंदोलित युवकों ने बेमियादी अनशन शुरू कर दिया.

सीएचसी सोनबरसा में अनशनकारी अब करेंगे गांधीगीरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में सड़क व महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग को लेकर शनिवार को तीसरे दिन भी युवाओं का अनशन जारी रहा. तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि उनसे बातचीत करने तक नहीं पहुंचा.

अब सीएचसी पर चिकित्सक की तैनाती की भी मांग

सोनबरसा में एनएच 31 से हास्पिटल तक मात्र 300 मीटर के लगभग तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे युवाओं ने दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों के परामर्श पर एक मांग और जोड़ दी. अनशनकारियों से युवाओं व हास्पिटल आने वाली महिलाओं ने यहां महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग भी करने का अनुरोध किया.

सोनबरसा में द्वाबा के नौजवानों का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ शुरू

एनएच 31 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनबरसा से जोड़ने वाली मात्र 300 मीटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर दुर्गविजय सिंह झलन के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक नौजवान बृहस्पतिवार को क्रमिक अनशन पर बैठ गए.

सड़क होगी तब न पहुंचेंगे सीएचसी सोनबरसा

बैरिया तहसील पर शुक्रवार को युवा नेता दुर्ग विजय सिंह झलन के नेतृत्व में युवाओं का दल जाकर उपजिलाधिकारी बैरिया अरविन्द कुमार से मिला. युवाओं ने उप जिलाधिकारी के समक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के बिगड़े हालात की तस्वीर दिखायी.

जिउतिया नहाने गईं दो युवतियों समेत छह डूबे

सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर घाट पर शुक्रवार को देर शाम जिउतिया नहाने गईं दो युवततियां गंगा में डूब गईं. बड़ी मशक्कत के बाद भी उन्हें निकाला नहीं जा सका. उधर, नरहीं थाना क्षेत्र के पलिया खास घाट पर गंगा में डूबने से एक बालक की मौत हो गई.

पुराना बरगद का पेड़ गिरा, दब कर एक मरा, नौ घायल

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत मधुबनी गांव में बुढ़वा शिवजी मन्दिर के पास का पुराना बरगद का पेड़ बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे के लगभग अचानक गिर पड़ा. उस समय बरगद के नीचे छाये में …

शोभाछपरा में सर्पदंश से महिला की मौत

शोभाछपरा गांव मे शनिवार की रात शौच के लिए गई मंजू देवी (46) स्व. श्रीराम सिह को सांप ने काट लिया. उन्हें उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनबरसा ले जाया गया.

प्रसूता की मौत पर बैरिया में बवाल

दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के शिवपुर निवासिनी प्रतिमा देवी (20) पत्नी हंसराज यादव का प्रसव करवाने के लिए परिजन रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा ले गए. वहां आशा बहू ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है तो वे प्रतिमा को 108 एंबुलेंस की मदद से द्वाबा नर्सिंग होम लेकर पहुंचे.

करेंट की चपेट में आए राजमिस्त्री झुलसे

चांदपुर में गुरुवार को मकान का पिलर ढालते समय करेंट से पांच राजमिस्त्री झुलस गए. शिवजी सिंह के मकान का पिलर ढाला जा रहा था कि एक छड़ एक विद्युत तार से छू गया.

भूमि विवाद में घायल अधेड़ ने दम तोड़ा, यादव नगर में तनाव

बैरिया थाना क्षेत्र के यादव नगर निवासी एक पक्ष के सुखराम यादव (55), धनिया (16) पुत्र सुखराम तथा दूसरे पक्ष के संतोष यादव (30) के बीच भूमि विवाद चल रहा था. रविवार की देर शाम इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया.

टेंगरही ढाले पर फिसली बाइक, युवक की मौत

बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही गांव के सामने एनएच-31 पर शनिवार की देर रात बिजली के खंभे से टकराकर जहां एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.