बैंक के बड़े बकायेदार की चल अचल संपत्ति की कुर्की

बलिया. सहायक आयुक्त एवम सहायक निबंधक सहकारिता बलिया, क्षेत्रीय प्रबन्धक आजमगढ़ के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक के प्रयास से 02/05/2023 को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि o बलिया के बड़े बकायेदार चन्द्रिका व राजनाथ पुत्र हीरा, निवासी- तिवारी बरहटा, विकास खंड- दुबहड़ का कुल बकाया 6,96,000 की चल अचल सम्पत्ति की कुर्की पुलिस बल के सहयोग से करने के उपरांत धनराशि की वसूली करते हुए खाता बंद किया गया.

नगरा: बैंक मैनेजर के घर से लाखों की चोरी

घटना के बारे में किसी को तब जानकारी हुई जब सुबह झाड़ू लगाने वाली आई. उसने देखा कि पीछे के कमरे की खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ है और कमरे का सारा सामान गायब है. दरवाजा अंदर से बंद है. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन व आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. पीड़ित ने नगरा थाने को खबर दी.

शाखा प्रबंधकों के लिए नाबार्ड ने लगायी कार्यशाला

राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) द्वारा अग्रणी बैंक के सभागार में SHG तथा JLG पर शाखा प्रबंधकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.