Tag: शहीद मंगल पांडे
जगतगुरु रामानुजाचार्य पदवी से विभूषित किए गए जयकांताचार्य डॉ.जय गणेश मंगल पांडेय के गांव में चहुंओर खुशी
दुबहर, बलिया. भारत के मनीषी संत त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के कृपापात्र शिष्य कोसलेश सदन पीठाधीश्वर जगद्गुरु वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर स्वामीजी महाराज ने त्रिदंडी देवधाम नगवा पर एक सप्ताह तक चले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर क्षेत्र के नगवा निवासी डॉ जय गणेश चौबे को श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य की पदवी से विभूषित किया.
होली खेलने व रंग फेंकने और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने का सुबह का पहला मोर्चा बच्चों ने संभाला. सुबह होते ही वह सड़क की पटरियों और गली मोहल्लों में घरों से बाहर आ गए और गुजर रहे लोगों को पिचकारी, डब्बा, बैलून से रंग फेकना शुरू कर दिया. बच्चों के होली खेलने का दौर लगभग एक घंटा चला और इसके बाद बड़ों ने भी सड़क पर उतर कर रंग खेलना शुरू किया. कहीं-कहीं डीजे की धुन पर युवा रंगों से सराबोर होकर होली का आनंद ले रहे थे, तो कहीं युवाओं की टोली सड़कों पर निकलकर रंग खेल रही थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने आधे घंटे के संबोधन के दौरान बलिया के प्रथम शहीद मंगल पांडे, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, साहित्यकार हजारी प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य महापुरुषों को प्रणाम करके अपनी बातें जनता के समक्ष रखी. बोले, पांच चरण के मतदान में जनता ने परिवारवादियों को नकार दिया है. छठे चरण के चुनाव से पहले मैं बलियावासियों की क्रांतिकारी भूमि को प्रणाम करने आया हूं.
केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को गिनाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार है. प्रधानमंत्री द्वारा यूपी और योगी को मिलाकर उपयोगी की संज्ञा दिए जाने को विस्तार देते हुए श्री चौहान ने कहा कि मोदी प्लस योगी मतलब 86 लाख किसानों का कर्ज माफ. मोदी प्लस योगी का मतलब गन्ना किसानों का एक लाख 44 हजार करोड़ का भुगतान. पीएम फसल बीमा योजना के 26 सौ करोड़ का भुगतान.