2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र- उपेंद्र तिवारी
देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी व प्रदेश का नेतृत्व योगी आदित्यनाथ को मिलना देश, प्रदेश का सौभाग्य-पूर्व मंत्री
शहीद मंगल पांडे की धरती नगवा में हुआ संकल्प यात्रा का आयोजन
दुबहर, बलिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना सगा कोई मां-बाप, भाईबहन, नहीं है. उनका अपना सगा मां-बाप, भाई-बहन है तो देश की 140 करोड़ जनता. जिनकी चिंता वे दिन-रात करते हैं.
उक्त उद्गार शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा स्थित मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने व्यक्त किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवयुग के निर्माता है.
ऐसे महापुरुषों का अवतरण कई सदियों बाद एक बार होता है. भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्व मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति के गर्भधारण से श्मशान तक की प्रत्येक सुविधाओं का ख्याल रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी ही है जबकि नेहरू से मनमोहन तक की सरकारों ने 60 वर्षों तक केवल देश को लूटने का कार्य किया.
इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 24 दलों के गठबंधन का एक ही एजेंडा है कि मोदी हटाओ जबकि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा है कि गांव, गरीब, किसान, मजलूम की तरक्की हो .
इस पर वे दिन-रात काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के गौरवपूर्ण कार्यों के कारण भारत आज विश्व गुरु बनने के कगार पर है. प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणा के कारण 2047 तक भारत के प्रत्येक व्यक्ति का संकल्प है कि भारत विकसित देश की प्रथम श्रेणी में पदार्पण कर जाए. इसके लिए हमें प्रधानमंत्री मोदी का कृतज्ञ होना चाहिए और उन्हें हर मोड़ पर उनका साथ देना चाहिए.
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री श्री तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि हर्ष नारायण सिंह , ब्लॉक प्रमुख देवनारायण सिंह पुन्ना के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
प्रांगण में विभिन्न सरकारी विभागों का स्टाल लगाकर उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया.
पूर्व राज्य मंत्री द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन, महिलाओं की गोंदभराई एवं दर्जनों गर्भवती महिलाओं के बीच पुष्टाहार वितरित किया गया.
इस मौके पर विमल कुमार पाठक, भाजपा नेत्री संध्या पांडेय, अनिल तिवारी, मनीष पांडेय गुड्डु, मनोज ठाकुर, धर्मेंद्र यादव भुवर, विनोद पासवान, प्राचार्य डॉक्टर राजेश्वर प्रसाद मनीष कुमार पाठक, पूर्व प्रधानविनोद गुप्ता, बबलू चौबे, शिवजी राय चंदेल, केके पाठक, संतोष कुमार पांडेय, विनोद पांडेय, विवेक कुमार पाठक, लक्की सिंह, सौरभ चतुर्वेदी, अशोक सिंह, कन्हैया सिंह यादव, मुन्ना राम, रामविलास पाठक, नितेश पाठक, लल्लू पाठक, भाजपा नेत्री कुसुम पाठक, अंजनी राय आदि मौजूद रहे. संचालन नितेश ,पाठक एवं आभार प्रधान प्रतिनिधि नगवा भुवनेश्वर पासवान ने व्यक्त किया.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/