Tag: रामलीला मैदान
प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने बताया कि यह संचलन पूर्ण गणवेश में घोष के साथ रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर एलआईसी तिराहा, हनुमानगढ़ी मन्दिर, विजय सिनेमा रोड, चौक, सेनानी उमाशंकर सिंह चौराहा, विशुनीपुर, चित्तू पाण्डेय चौराहा, रेलवे स्टेशन, मालगोदाम रोड होते हुए पुनः रामलीला मैदान में जनसमारोह के रूप में सम्पन्न होगा.
बैठक के मुख्य अतिथि विश्वजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश के सरकार तानाशाह के रूप में सरकार चला रही है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में किसान, युवा महिलाएं, महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र को आम जनमानस के समक्ष रखा. बैठक में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. साथ ही नारे लगे- मैं लड़की हूं मैं लड़ सकती हूं.