बलिया. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा के दिन पड़ने वाले वर्ष प्रतिपदा उत्सव को मनाने हेतु बलिया शहर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया जिले के स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में पथ संचलन सम्पन्न हुआ.
पथ संचलन रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर एलआईसी तिराहा, हनुमानगढ़ी मन्दिर, विजय सिनेमा रोड, चौक, सेनानी उमाशंकर सिंह चौराहा, विशुनीपुर, चित्तू पाण्डेय चौराहा, रेलवे स्टेशन, मालगोदाम रोड होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंचा जहां जनसमारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. संचलन के दौरान जगह जगह समाज के सम्भ्रांत व मातृशक्तियों द्वारा संचलन में चल रहे स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की गई.भारत माता की जय व कौन चले भाई कौन चले, भारत माँ के लाल चले का उदघोष लगाया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त कुटुंब प्रबोधन प्रमुख विष्णु गोयल का पाथेय प्राप्त हुआ. उन्होंने इस उत्सव की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ‘भारतीय काल गणना’ का प्रथम दिन अर्थात नववर्ष का प्रारम्भ दिवस होता है. इस उत्सव का राष्ट्रीय विजय की स्फूर्तिदायक स्मृति से भी सम्बन्ध है. अत्यंत आग्रह पूर्वक अपने जीवन कार्य को करने वाले उस मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्सव का नवरात्रों का प्रारम्भ इसी दिन से होता है. इसी दिन विक्रमादित्य द्वारा शकों पर पूर्ण विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में विक्रमी सम्वत का प्रारम्भ हुआ. इसी दिन स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गईं. वर्ष प्रतिपदा का मुहूर्त सभी शुभ कार्यों को प्रारम्भ करने के लिए उचित माना जाता है.
कार्यक्रम में सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, नगर संघचालक बृजमोहन, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री , सह प्रान्त कार्यवाह विनय, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, संजय शुक्ल, जिला प्रचारक सत्येन्द्र, नगर प्रचारक सचिन के साथ हजारों की संख्या में सभी संवैचारिक परिवार के स्वयंसेववक बन्धु उपस्थित थे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)