On the occasion of Kartik Purnima bath, a service camp was organized to serve the bathers.

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर स्नानार्थियों के सेवार्थ लगा सेवा शिविर

इस सेवा शिविर के माध्यम से कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की असुविधा न हो व उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई.

आज आधी रात के बाद आस्था की लगेगी डुबकी

16 सेक्टर में बंटा ददरी मेला व स्नान क्षेत्र
 भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर 16 सेक्टर और सात जोन में विभाजित किया गया है.

The District Magistrate inspected the preparations for the arrival of the Governor and the Kartik Purnima bath.

राज्यपाल के आगमन और कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लग रहे टेंट और रानी दुर्गावती छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने डीएफओ को विश्वविद्यालय और छात्रावास गेट के बाहर स्थित पेड़ों की दो रंगों से पुताई के निर्देश दिए.

District Magistrate took stock of the preparations for Kartik Purnima bath

कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

उन्होंने गंगा तट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने और जागरूकता के लिए फ्लैक्स व बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. साथ ही तट पर गोताखोर और जल पुलिस की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

District Magistrate reviewed the preparations for Dadri fair and Kartik Purnima bath.

27 नवंबर से 18 दिसंबर तक लगेगा ददरी मेला

जनपद में ददरी मेला 27 नवंबर से प्रारंभ होकर 18 दिसंबर तक आयोजित होना प्रस्तावित है. इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.