
Tag: विधायक











विधायक उमाशंकर सिंह ने लैपटॉप प्रदान कर उसे सम्मानित किया
रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के कोप गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सोमवार की देर सायं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे गांव के गरीब मजदूर की बेटी अंजली द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव सहित जिले का नाम रोशन करने पर विधायक उमाशंकर सिंह ने लैपटॉप प्रदान कर उसे सम्मानित किया. विधायक के हाथों लैपटॉप पाकर अंजली के चेहरे खिल उठे.





















सिकन्दरपुर, बलिया. स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर जू o हा ० स्कूल सिकन्दरपुर में आयोजित विचारगोष्ठी सभा को सम्बोधित करते हुए दयाशंकर सिंह राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार उ ० प्र ० ने बताया कि भारत भ्रमण के दौरान यहाँ की गरीबी एवं दरिद्रता को देखकर स्वामी जी का हृदय द्रवित हो उठा था और उन्होंने “दरिद्र देवो भव” का नारा दिया. उन्होंने धर्म का प्रथम कर्तव्य दरिद्र एवं दुखीजन की सेवा करना बताया.









