Election News: वोटिंग के रूझान बता रहे है बन रही है इंडी गठबंधन की सरकारः डॉ. रागिनी सोनकर

Election News: Voting trends indicate that Indi alliance government is being formed: Dr. Ragini Sonkar
Election News: वोटिंग के रूझान बता रहे है बन रही है इंडी गठबंधन की सरकारः डॉ. रागिनी सोनकर

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

डॉ सुनील कुमार जौनपुर

 

 

जौनपुर. समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक और मछली शहर विधानसभा की सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा के कई क्षेत्रों में बुधवार को जनसंपर्क कर लोकसभा प्रत्याशी प्रिया सरोज को विजयी बनाने की अपील की.

इसके पूर्व मछलीशहर के बारीगांव में हुई सेक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में वोटिंग के रूझान बता रहे हैं कि इंडी गठबंधन बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रही है.

ऐसे में हर एक कार्यकर्ता का कर्तव्य बनाता है कि वह अपने अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रत्याशी प्रिया सरोज के समर्थन में वोट डलवाएं. तभी गठबंधन में समाजवादी पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो घोषणापत्र के सभी वायदे लागू होंगे ताकि बेरोजगार, किसान समेत सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान होगा. साथ ही युवाओं को एक लाख की गारंटी के साथ रोजगार भी मिलेगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दस वर्ष के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी से सभी वर्ग परेशान है. किसान, नौजवान की हालत इतने खराब हो गए हैं कि वह निराशा में आत्महत्या भी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम किसान नौजवान महिलाओं बेरोजगार को रोजगार देकर उनके जीवन को अच्छे तरीके से जीने का अधिकार देंगे.

अग्नि वीर योजना को बंद करके पुरानी योजना बहाल करेंगे जिससे हमारे नौजवान साथियों को पूरी सुविधा दी जा सके. गरीब महिलाओं की मुखिया को 8:30 हजार प्रतिमाह, एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा. मनरेगा मजदूरों को मजदूरी बढ़ाकर ₹400 कर दी जाएगी. किसानों को उनके उपज का सही मूल्य दिलाया जाएगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस अवसर पर विवेक यादव, भरत यादव, रोहित दूबे, कृष्णा प्रधान, सोनू यादव, अरविंद यादव, गुलाब चंद्र यादव, मुंशीलाल पटेल, उमाशंकर पाल, गौरी सोनकर, डॉ हसान, अजय रंजन, शमशुल आदि लोग उपस्थित रहे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel