सोमवार की शाम गणेश दुकान से लाल बालू ट्राली पर लाद कर हंसनगर जा रहा था. कि अचानक बारिस से रोड पर फिसलन के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर रोड के किनारे गड्ढे में जा पलटी. जिसमे ट्रैक्टर के इंजन के नीचे गणेश दब गया. आवाज सुन आस पास के लोग तथा सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तहर गणेश को बाहर निकाला. तब तक मौके पर ही मौत हो चुकी थी.