इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, कीमती उपकरण जल कर राख

बलिया से पंकज सिंह जुगनू

सुखपुरा चट्टी पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शुक्रवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये के सामान जल कर नष्ट हो गये. उधर, उभांव थाना क्षेत्र के कुसहां भांड गांव में शनिवार की सुबह एचपी गैस एजेंसी के स्टाफ के घर गैस रिसाव के कारण लगी आग से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए.

सुखपुरा थाना क्षेत्र के जनऊपुर निवासी रजनीश पांडेय की स्थानीय चट्टी पर दुर्गा मंदिर के समीप रजनीश इलेक्ट्रॉनिक के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है. प्रतिदिन की भांति रजनीश शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर अपने गांव चले गये. रात में उन्हें किसी ने फोन से सूचना दिया कि आपकी दुकान से धुआं निकल रहा है. सूचना पर वह तत्काल अपने दुकान पर पहुंचे. दुकान खोलते ही अंदर से आग की लपटें निकलने लगीं.

पड़ोसियों ने काफी परिश्रम कर आग पर किसी तरह काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान के अंदर पड़े लाखों रुपयों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर राख हो गए. घटना की सूचना थाना सुखपुरा सहित तहसील मुख्यालय बांसडीह को पीड़ित द्वारा दे दी गयी है.

बिल्थरारोड में एलपीजी एजेंसी के स्टाफ के घर गैस रिसाव के कारण लगी आग

उभांव थाना के कुसहां भांड गांव में शनिवार की सुबह एचपी गैस एजेंसी के स्टाफ के घर गैस रिसाव के कारण लगी आग से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. गंभीर हालत में झुलसे आनंद राजभर (16) व अक्षय राजभर (25) को सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

अक्षय राजभर बिल्थरारोड एचपी गैस के स्थानीय ओम गैस एजेंसी पर प्राइवेट स्टाफ है और गैस डिलीवरी वाहन चलाने का कार्य करता है. परिजनों की माने तो घर के टीनशेड में बने किचन में सिलेंडर गैस जलाने के दौरान कुछ समस्या आ रही थी. महिलाओं के कहने पर उसे ठीक करने अक्षय व आनंद किचन में पहुंचे और गैस जलाया. इस दौरान पहले से ही रिसाव के कारण फैले गैस में आग लग गई और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के बाद दोनों को सीयर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’