बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में रविवार की रात जनता इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अखिलेश सिंह के घर के पीछे से रोशनदान में लगी ग्रिल को तोड़ कर चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. परिवार वालों को इसकी जानकारी अगले दिन सुबह हुई. इससे परिवार में हड़कंप मच गया. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया.
गांव के बाहर अखिलेश सिंह ने नया मकान बनवाया है. घर के दक्षिण दो कमरे हैं. कमरों में पीछे की तरफ लगे बड़े-बड़े रोशनदानों में लोहे की ग्रिल लगी है. रात को खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य बरामदे व अन्य कमरों में सो गए. देर रात में चोर ग्रिल को तोड़ कमरों में प्रवेश कर गए. इसके बाद बारी-बारी से दोनों कमरों में सुरक्षा की दृष्टि से रखे गए बक्से, आलमारी व अटैचियों को तोड़ कर सामान तितर-बितर कर दिए. चोरों ने एक बक्से में रखे घर की कई महिलाओं के जेवर मंगलसूत्र , मांगटीका, सिकड़ी, अंगूठी, हार आदि समेट लिया और चलते बने. कुछ अटैचियों को वह ले जाकर गांव के बाहर खेत में तोड़े थे. अगले दिन सुबह परिवार वालों की नींद खुली तो कमरों की हालत देख कर सभी सन्न रह गए. महिलाएं गहने नहीं होने पर रोने बिलखने लगीं. इसकी भनक लगते ही देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ लग गई. परिवार वालों के अनुसार गहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. घटना के बाद से ग्रामीणों में भय व दहशत व्याप्त है.