बलिया : भगवान शिव की बारात में प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल शामिल हुए. शुक्ल दूल्हा बने शिवजी के कहारिया बने और शिवजी को कुछ दूरी तक कंधे पर ढोकर ले गए.
इस मौके पर ‘हर हर महादेव’ के नारे से वातावरण गूंज रहा था. विभिन्न प्रकार के बैंड बाजे पर बाराती थिरक रहे थे. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए सड़कों के किनारे हजारों की संख्या में लोग घंटों से इंतजार कर रहे थे.
बारात में जवान, बच्चे, बूढ़े एवं महिलाएं भारी संख्या में शामिल हुई सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर भारी फोर्स तैनात की गई थी. जगह-जगह अधिकारियों को तैनात किया गया था. महिला पुलिस भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर तैनात थी.
बारात शहर भ्रमण के बाद पुनः बालेश्वर मंदिर में संपन्न हुई. रास्ते में स्वयंसेवी और राजनीतिक संगठनों ने बारातियों के लिए शिविर लगा रखे थे. शिव पार्वती विवाह से संबंधित अन्य कार्यक्रम बालेश्वर मंदिर में देर रात तक संपन्न हुए.