बलिया. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 23 मार्च को प्रातः 10 बजे से स्काई प्लेसमेन्ट सर्विसेज औंरगाबाद महाराष्ट्र द्वारा लगभग 20 कम्पनियों हेतु
कुल 19 व्यवसायों जैसे फिटर, टर्नर, आई0टी0 इन्ट्रमेन्ट मेके0, वेल्डर, मशीनिष्ट, मशीनिष्ट ग्राइण्डर, पेन्टर, इलेक्ट्रीशियन, टुल एण्ड डाई मेके0, वायरमैन, एस0एम0डब्लू, रेडियो टीवी, आरएससी ड्रा0 मैन मेके0 मेको मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रानिक्स मेके0, कोपा, प्लम्बर आदि व्यवसायों से उत्तीर्ण एवं अंतिम परीक्षा में सम्मिलित प्रशिक्षार्थी जिसकी उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष है. समस्त शैक्षिक/तकनीकी प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, एवं दो फोटो के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं.
उक्त मेले में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षार्थियों को किसी प्रकार का शुल्क वहन नहीं करना है बिल्कुल निःशुल्क है. किसी भी प्रकार के समस्या के समाधान हेतु प्लेसमेन्ट/अपेंटिस प्रभारी श्री अरविन्द कुमार गुप्ता कार्यदेशक 9454351374 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है. प्लेसमेन्ट/अप्रैटिसं मेले में चयन हेतु कुल सीटों की रिक्त संख्या लगभग 1340 है. यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य श्री धर्मवीर सिंह द्वारा दी गयी है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)