जालंधर : गश्त पर निकली पुलिस ने एक युवक को 14 हजार नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है. जालंधर जिले के आदमपुर के जवाहर नगर में रहने वाला युवक मूल रूप से बलिया जिले के दोकटी का रहने वाला है.
खबर है कि एसआई अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त पर निकली थी. तभी पुलिस ने चोमो से हरिपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका. उसकी अटैची की तलाशी लेने पर 14हजार नशीले कैप्सूल बरामद हुए.
गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान चंदन गुप्ता पुत्र बरमेश्वर गुप्ता निवासी दोकटी जिला बलिया उत्तर प्रदेश और हाल निवासी जवाहर नगर आदमपुर, जालंधर के रूप में हुई है.