सुखपुरा :भलूही निवासी भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता विमल सिंह ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्ष वर्धन से मिलकर बलिया में केन्द्र संचालित अस्पताल के लिए मांग पत्र सौंपा.
मांग पत्र में बलिया जनपद मे जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में सिटी स्कैन,अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की एक ही अत्याधुनिक मशीन है. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती.है. चिकित्सक की संख्या भी बहुत कम है. कम चिकित्सक के चलते वे मनमानी करते है. गम्भीर बीमारी में लोग़ों को बनारस या दिल्ली जाना पड़ता है.
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यह संभव नहीं हो पाता. विमल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जनपद मे एक केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पताल बनवाने की मांग की है.