पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों को वितरित किये 51 कम्बल

बिल्थरारोड : क्षेत्र के आरपी योगा टीचर ट्रेनिंग सेंटर डफलपुरा, पतोई के प्रबंधक झारखंडे वर्मा ने अपने पिता रामप्रीत वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार को धूमधाम से मनायी. गरीबों में 51 ऊनी कम्बल का भी वितरण किया.

साथ ही 24 घंटे के अखंड कीर्तन के बाद 700 लोगों को भोजन भी कराया. तमाम अतिथियों सहित परिवार के लोगों ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ सीयर के अध्यक्ष अशोक यादव, रामाकांत यादव, हरेराम यादव, लल्लन यादव, सुनील सिंह, कन्हैया शास्त्री, डाक्टर महातम यादव, संजय वर्मा, राजकिशोर यादव, हरिश्चंद्र पासवान आदि मौजूद रहे. परिवार वालों की ओर से डाक्टर शेषनाथ वर्मा, संजय एडवोकेट, अमित वर्मा, अजीत वर्मा, शैलेश वर्मा, अभिषेक, अनुराग सहित महिलाएं श्रद्धाभाव से शामिल हुए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’