- श्रीनाथ बाबा मठ में परिक्रमा के बाद हुआ लट्ठ पूजन
रसड़ा : श्रीनाथ बाबा मठ पर मंगलवार को सैकड़ों श्रीनाथ भक्तों ने लाठियों संग शौर्य प्रदर्शन कर अपने इष्टदेव को प्रसन्न किया. लाठियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव श्रीनाथ मय हो गया.
सुबह से ही श्रीनाथ भक्त श्रीनाथ बाबा के जयकारे लगाते और लाठियों की कलाबाजी करते मठ पर पहुंचे. वहां पहुंचकर भक्तों ने परिक्रमा की. पूरे गांव में जयकारों और लाठियों की टंकार सुनायी दे रही थी.
लट्ठ पूजन के बाद श्रद्धालुओं को रोट प्रसाद बांटा गया. रोट और लट्ठ पूजन का आयोजन रामदल सूरजदेव शिक्षण सेवा संस्थान के प्रबंधक मृगेन्द्र बहादुर सिंह ने किया था.
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर चन्द्रशेखर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह, श्री नाथ मठ के महंत कौशलेन्द्र गिरि, विजय शंकर यादव, अशोक सिंह, नीरज सिंह, मुखराम यादव, चन्द्रपाल सिंह आदि उपस्थित थे. आयकरअधिकारी राकेश कुमार शाही ने सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों का आभार जताया.