बलिया : अमेरिकी शिक्षाविद और पर्यावरणविद प्रो जॉन माइकल वालेस और सुसैन वालेस ने शहर के आईईएल लैंग्वेज स्कूल के विद्यार्थियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अंग्रेजी भाषा के महत्व, संवाद कौशल, महिला शिक्षा-सशक्तिकरण और जलवायु परिवर्तन आदि विषयों पर भी चर्चा की.
वहीं, द्वारिका प्रसाद सिन्हा कॉलेज में भूगोल विभाग के अभिनव पाठक ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया. साथ ही, स्पोकन इंग्लिश सीखने के सरल टिप्स भी दिये.
छात्र छात्राओं ने भी उनसे अमेरिका की शिक्षा-संस्कृति,पर्यावरण, जलवायु आदि की जानकारी लगी. खासकर विद्यार्थियों ने उनसे पर्यावरण से संबंधित बातों की जानकारी ली.
कार्यक्रम के संचालन में आईईएल के शिक्षक रमाशंकर, अमित तिवारी, राहुल मौर्य, प्रीति पाठक, पूजा शाह आदि ने सहयोग किया. अंत मे संस्था के निदेशक शशि मौलि मिश्र ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.