बांसडीह : स्थानांतरण तो नौकरी में होता रहता है, लेकिन प्रभारी एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग की कमी आम लोगों को खल रही है. लेखपाल संघ की ओर से बांसडीह तहसील के सभागार में अन्नपूर्णा गर्ग का विदाई समारोह आयोजित किया गया.
संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि इनके अधीन कार्य करना आजीवन याद रहेगा. संघ की तरफ से गर्ग को स्मृति चिन्ह दिया गया.
समारोह के बाद IAS अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि बांसडीह के लोगों का प्यार और स्नेह़ मिलता रहा. इसके लिए उन्होंने आभार जताया. गर्ग ने कहा कि तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के सहयोग से ही तो कार्य कर पाई.
उन्होंने मीडिया का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे से भी सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि जनहित के मामले में जैसे बांसडीह में सुनवाई हुई, वैसे ही सिकन्दरपुर में भी कोशिश करेंगी.
तहसीलदार गुलाबचन्द्रा ने कहा कि उनकी लोकप्रियता बांसडीह क्षेत्र के आम जनमानस में है. साथ ही आपका सभागार को मॉडल रूप देना हमेशा याद रहेगा.
इस मौके पर दिलीप सिंह, लेखपाल राजेश राम, प्रदीप तिवारी, आशुतोष पांडेय, शिवानी वर्मा, पूनम ओझा, सुप्रिया सिह, शिल्पी, यादव, विवेक यादव, विश्राम यादव, अछैबर पांडेय आदि भी मौजूद थे.