बलिया निवासी CRB वीके यादव कुछ ही देर में पहुंचेंगे बलिया रेलवे स्टेशन

  • सुरेमनपुर और बकुल्हा रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण करेंगे CRB

बलिया: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (CRB)विनोद कुमार यादव आज बलिया स्टेशन पहुंच रहे हैं. यहां के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के अलावा स्टेशन परिसर में एसी प्रतीक्षालय का उद्घाटन भी करेंगे. मजे की बात तो यह है कि CRB इसी बलिया जिले की बैरिया तहसील के सुकरौली गांव के रहने वाले हैं.

 

बहरहाल, CRB के पिता शीतल प्रसाद यादव सीडीओ दफ्तर में बाबू पद पर तैनात थे. उनके एक मात्र छोटे भाई गोविन्द यादव का निधन हो चुका है. उनके बड़े पिता बनवारी यादव 1974 में द्वाबा क्षेत्र के विधायक थे. हालांकि उन दिनों बैरिया द्वाबा के नाम से जाना जाता था.

यादव का जीवन शुरू से ही संघर्षपूर्ण रहा है. प्रारंभिक शिक्षा नरहरि इंटर कॉलेज से हुई. जीआईसी से इंटर में टॉप करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इंजीनियरिंग करने के बाद आस्ट्रेलिया से मास्टर्स की डिग्री हासिल की. वह वर्ष 2012 में लखनऊ में DRM के पद पर भी रह चुके हैं.

हालांकि शुरू से ही वह मेधावी छात्र रहे हैं मगर संघर्ष ने उनका साथ नहीं छोड़ा. यह माद्दा उनको बागी बलिया की माटी से ही मिला है

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’