
Category: Featured Story





बांसडीह, बलिया. शारदीय नवरात्रि का समय चल रहा है. अष्टमी नवमी को मेला भी लगेगा. वैसे दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध माना जाता है लेकिन देवरार गांव स्थित दुर्गा मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन शनिवार को अलग नजारा दिखाई दिया जहां एकत्रित होकर महिलाएं, दो पुरुष एक साथ भोजपुरी में देवी गीत सुना रहे थे. ऐसे में दो देवी भक्त महिलाएं नाचने पर मजबूर हो गई.













