
Category: CRIME डायरी


नीरूपुर निवासी अभिषेक प्रसाद पुत्र विश्वनाथ प्रसाद ने अपने लिखित तहरीर में कहा है कि रोज की भांति खाना खाकर अपने-अपने घर में सो गये. करीब एक बजे उठकर शौच किया फिर से सो गए. सुबह करीब पांच बजे नींद खुली तो देखा कि भाई वाले कमरे के दरवाजे का कुन्डी बाहर से लगी है,और जिस कमरे में आलमारी थी उसकी कुंडी खुली हुई है. अनहोनी की आशंका से परेशान होकर पहले भाई वाले कमरे का कुंडी खोला और आवाज दिया तो भाई अंदर से आया.


बलिया पुलिस की गठित टीम ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक आनन्द विक्रम सिंह के भाई संदीप सिंह का शव भी कुएं. से बरामद किया गया. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि संदीप सिंह व प्रवीण सिंह उर्फ भोलू के बीच में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था जिस कारण भोलू सिंह व उसके अन्य साथियों द्वारा संदीप सिंह की हत्या कर शव को कुएं में छिपा दिया गया और संदीप सिंह को उसके घर से ले जाते समय पिता व भाई ने देख लिया था जिस कारण अभियुक्तों द्वारा उसके भाई व पिता की भी हत्या कर दी गई.

जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति वह रात में ड्यूटी करने के बाद अपने रूम में सोए हुए थे. सुबह उनका शव कमरे में मृत अवस्था में पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर उनका छोटा भाई अतुल प्रकाश सिंह सगे संबंधियों के साथ वाराणसी के लिए रवाना हो गए. समाचार लिखे जाने तक उनका शव पोस्टमार्टम के बाद वाराणसी पैतृक आवास मनियर के लिए चलने की सूचना प्राप्त हुई है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट की पटिया से ढके कुएं को खुलवाया तो उसमे सुखी जलकुम्भी था. शक के आधार पर जलकुम्भी को बाहर निकाला गया तो अंदर लाश पड़ी थी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. उपस्थित लोगों की मदद से मृतक की पहचान विक्रम सिंह (28) पुत्र उमाशंकर सिंह के रूप में हुई।जिसके शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. पुलिस ने कुंए से तीसरा शव भी मिला है. मृतक की पहचान संदीप सिंह (35) पुत्र उमाशंकर सिंह के तौर हुई है.


ऑपरेशन पाताल के तहत थाना बांसडीह के उ.नि. संतोष कुमार, उ.नि.रामाश्रय यादव मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कच्ची शराब की खेप जा रही है. जिसमें अभियुक्त राजेश यादव पुत्र स्व. सीताराम यादव निवासी जयनगर पर्वतपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया को समय करीब 11.20 बजे भोजपुरवा मार्ग पुलिया बहद ग्राम सारंगपुर के पास से गिरफ्तार किया गया.






बुधवार के दिन जुगाड़ गाड़ी पर अवैध शराब के निर्माण के लिए भाखर गांव में 12 बोरियों में नौशादर,फिटकरी,गुड़, महुआ लादकर अवैध शराब व्यवसायियों द्वारा ले जाया जा रहा था. इसी बीच इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गई तथा ग्रामीणों ने जुगाड़ गाड़ी को घेर लिया. ग्रामीणों द्वारा जुगाड़ गाड़ी पर लदी बोरी खोलने पर यह देखा गया कि बोरी में गुड़, नौसादर,फिटकरी तथा महुआ मिश्रित करके भरा गया है.




27 फरवरी को बैरिया थाना के नवका टोला निवासी संजीव सिंह ने बताया कि मेरी बहन नेहा सिंह की शादी अप्रैल 2020 में सोनू सिंह पुत्र महातम सिंह ग्राम ककरकुंडा से हुई थी. मैं जब अपने बहन के घर ककरकुंडा आया तो घर मे ताला बंद था. और घर के सभी लोग फरार थे. उसके बाद बांसडीह कोतवाली में तहरीर दी गई. जहां बांसडीह कोतवाल राजीव मिश्र ने 5 मार्च 22 को तत्काल लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद जब नेहा सिंह का पता नहीं चला तो 13 मार्च को भाई संजीव सिंह पुत्र जितेंद्र सिह ग्राम नवका टोला की तहरीर पर पुलिस ने विवाहिता के पति सोनू सिंह, सास ज्ञानती देवी,ससुर महातम सिंह व ननद पूजा के खिलाफ केस दर्ज किया .

