राजपुर में होली पर हुई मारपीट को लेकर 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बांसडीह : कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव में मंगलवार को होली के दिन दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों तरफ से कुल 27 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष के सचितानन्द रावत की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये गये हैं. उनमें त्रिपुरारी, श्यामसुंदर, चन्दन, आशीष, आदित्य, भोला, सुनील, गुड्डू, अभिषेक, सुरेंद्र शामिल हैं.

वहीं, रामबिलास बिंद की तरफ से 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उनमें मणिबहादुर सिंह, मुन्ना सिंह, जगबिजय सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, शक्ति प्रताप सिंह, बबलू सिंह, बलवंत सिंह, परमजीत सिंह, प्रकाश सिंह, दिवाकर सिंह, गुड्डू सिंह, रिंकू सिंह, अभिमन्यु सिंह, प्रशांत सिंह, मुन्ना सिंह, अशु सिंह, रिशु सिंह हैं.

बता दें कि होली के दिन दो पक्षों में किसी बात को लेकर आपस मे विवाद हो गया था. होली के दिन हुई मारपीट से पूरा गांव सकते में है. वहां पर होली के दिन ही पीएसी लगाई गई थी. हालांकि अब माहौल शांत हो रहा है. (फाइल फोटो)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE