Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
के के पाठक, बलिया
बलिया. डॉ विजय शंकर पांडेय, सहायक अध्यापक कॉमर्स विभाग, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया ने वर्ष 2024 के बजट की समीक्षा करते हुए बताया कि यह बजट वित्तमन्त्री का 7वां लगातार बजट है जो अपने आप में एक रिकार्ड है। क्योंकि 6 बार लगातार बजट प्रस्तुत करने का रिकार्ड माननीय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण जी के नाम था।
महिला वित्त मंत्री के रूप में भी वह माननीया इंदिरा गाँधी जी के बाद दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं। आशा के अनुरूप यह बजट भी मध्यवर्गीय, गरीबो, महिलाओ, युवाओं और किसानो को ध्यान में रख कर प्रस्तुत किया गया हैं। इस बजट का मुख्य फोकस रोजगार का सृजन करना और मध्यवर्गीय लोगो के कर भार को कम करना हैं। इस बजट में मानक कर कटौती को रूपये 5०००० से बढ़ाकर 75००० कर दिया गया हैं। कर की दरों में भी संसोधन किया गया हैं।
नए टैक्स स्लैब के अनुसार रूपये 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं हैं। यदि सरल भाषा में इसे समझना हैं तो 3.75 लाख तक कोई कर नहीं हैं । यदि किसी की आय बित्तीय वर्ष 2024-25 में रूपये 775000 से काम हैं तो उसके ऊपर कोई भी कर भार नहीं पड़ेगा। यदि किसी की आय बित्तीय वर्ष में रूपये 12 लाख तक हैं तो उसे पहले कर देय कि तुलना में रूपये 11250 कम कर देना होगा। यानि उसे रूपये 11250 का लाभ होगा ।
यह नई कर ब्यवस्था एक मध्यवर्गीय परिवार के लिए बहुत ही राहत भरी हैं । इस बजट में यदि हम गरीबो और जनजातीय लोगो की बात करे तो शहरी गरीबो के लिए 10 लाख करोड़ की लागत से १ करोड़ घरों का लक्ष्य रखा गया हैं। साथ ही जनजातीय उन्नति अभियान के तहत 63००० जनजातीय गावों के 5 करोड़ लोगो को लाभ पहुंचने की बात कही गई हैं।
यह बजट रोजगारोन्मुख और निवेश को बढ़वा देनेवाला बजट हैं। दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ के कर दर में कटौती रोजगार तथा निवेश को बढ़ावा देगा। मुद्रा ऋण की सीमा को 10 लाख से 20 लाख करदेना छोटे उद्योगों को भरी बढ़ावा देगा। महिलाओँ तथा बच्चों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 3 लाख करोड़ का आबंटन किया हैं जिसके तहत 80 करोड़ लोगो को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फायदा पहुंचाया जायेगा।
स्वामीनाथन अय्यर जो की एक बहुत बड़े अर्थसास्त्री और टाइम्स ऑफ़ इंडिया के सह संपादक भी हैं का कहना हैं की यह आज के समय की जरूरतों के देखते हुए बहुत ही अच्छा बजट हैं जिसे रेटिंग में 10 में से 10 अंक दिया जा सकता हैं।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.