
- अपने घर से ईंट भट्ठे पर कार्य करने सुबह निकला था ओझवलिया निवासी टुनटुन तुरहा
दुबहड़ : थाना दुबहड़ और हल्दी थाना की सीमा पर एनएच 31 के ओझवलिया संपर्क मार्ग के नजदीक सोमवार को गड्ढे के पानी में एक युवक का शव उतराया हुआ मिला.
मौके पर पहुंची दुबहड़ एवं हल्दी थानों की पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी बलिया ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
जानकारी के अनुसार ओझवलिया निवासी टुनटुन तुरहा उर्फ तुलसी उम्र 28 वर्ष पुत्र मंडली तुरहा अपने घर से ईंट भट्ठे पर कार्य करने सुबह निकला.

सुबह करीब 7:00 बजे ग्रामीणों ने जब उसका शव पुलिया के पास गड्ढे में देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इधर, परिवार वालों को घटना का पता लगते ही वे मौके पर पहुंचे. शव को देखकर वे चीखने चिल्लाने लगे.मृतक युवक टुनटुन का विवाह कलावती देवी निवासी रजौली थाना सहतवार के साथ गत वर्ष ही हुआ था.
समाचार लिखे जाने तक युवक की मौत के कारणों की विस्तृत जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी. क्षेत्राधिकारी बैरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की जानकारी मिल सकेगी.