बलिया का खजाना प्रधानमंत्री के हाथ में सुरक्षित
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किसुनीपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा को किया संबोधित
दुबहर, बलिया. क्षेत्र के किशुनीपुर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि देश और प्रदेश सहित बलिया का खजाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है. इसलिए देश और प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है.
पहले यह खजाना देश के पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा लूटा जाता था.अब देश के खजाने से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं द्वारा देश के एक-एक नागरिक का भला किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी जाति की बात नहीं करते. जाति की बात करने वाले न जाति की होते हैं, न जमात के और नहीं समाज के होते हैं.मोदी जी कहते हैं कि मेरी जाति देश की 140 करोड़ जनता है.
जिसमें जवान, किसान, मजदूर, जरूरतमंद एवं महिला आदि हैं. मोटे अनाज की चर्चा करते हुए कहा कि मोटे अनाज का सेवन करने से लोग रोगरहित होते हैं. जी 20 के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 30 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मोटे अनाज का मांग किए.
आज दुनिया के बड़े-बड़े महानगरों के बड़े-बड़े होटलों में भारत से भेजे गए मोटे अनाजों के विविध पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा रहे हैं. जिससे भारत के किसानों की आय दुगनी हो रही है.यह वैश्विक स्तर पर हमारे देश के लिए गर्व की बात है.
स्वदेशी सामानों के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि स्वदेशी सामानों का प्रयोग करने से हमारा भारत आत्मनिर्भर बनेगा.आत्मनिर्भर भारत ही स्वावलंबी भारत और स्वाभिमानी भारत होगा. इस मौके पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे.
जहां विभिन्न योजनाओं से उपस्थित लोगों को संतृप्त किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सांसद श्री मस्त द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया.
आजीविका मिशन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए किशुनी पुर के प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे को एवं स्वच्छ भारत मिशन के लिए किशुनी पुर के प्रधान प्रभावती देवी को सांसद ने सम्मानित किया.
इस मौके पर हर्षनारायण सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, संतोष पांडेय, अशोक सिंह, हरिशंकर पटेल, विनोद भारती, बलदेव गुप्ता टप्पू, भगवान यादव, सुशील यादव, अरुण ओझा, पल्टू सिंह, अनिल पांडेय, अंकित पाठक, गीतेश पांडेय आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन क्रमशः अमित पांडेय शीलू एवं शशिकांत चौबे ने किया. किसुनीपुर के प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे ने सबका आभार व्यक्त किया.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/