Ballia-समाजवादी पार्टी सांसद सनातन पांडेय, रमाशंकर राजभर और राजीव राय ने दिया धरना, जानिए क्या बोले

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

के के पाठक, बलिया

बलिया. समाजवादी पार्टी ने 18 सूत्री मांगो को लेकर बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना दिया। इसके बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से पहुंचाने हेतु अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया.

सपा के धरने में जिले के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। इसके अलावा उनके मुद्दों में बेतहाशा महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था, गोंड-खरवार, तुरहा बिरादरी को एससीएसटी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, घाघरा, गंगा नदियों के बाढ़ और कटान पीड़ितों को मदद करने, अवैध शराब के धंधे को रोकने, छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक हटाने, जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना, जर्जर सड़को को दुरुस्त करने हेतु जनपद को विशेष पैकेज देने, बंद पड़े नलकूपों को ठीक करने नगर क्षेत्र के जल जमाव एवं जाम से मुक्ति आदि भी शामिल थे।

धरना को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि हर राजनीतिक लड़ाई की शुरुआत बलिया से होती हैं और इस बार भी इस लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ बिगुल बलिया ने बजाया है। 20 27 में सफलता अवश्य मिलेगी। पूर्वांचल से चला यह विरोध का आंदोलन लखनऊ की कुर्सी हिलाएगा।

समाजवादी पार्टी सांसद सनातन पांडेय, रमाशंकर राजभर और राजीव राय बोले

Samajwadi Party Protest

सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि बलिया के अधिकारी जनहित के सवाल पर जनता की सुने नहीं तो यह भृगु मुनि की धरती है यहां के लोग जवाब तुरंत और वाजिब देते हैं।

सांसद रामाशंकर राजभर ने कहा कि पीडीए के लोगो एकजुट हो जाइए समाजवादी पार्टी ही आपकी शुभचिंतक हैं इसे मजबूत बनाइए।

घोसी के संसद राजीव राय ने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि आज ही से 2027 विधनसभा चुनाव के तैयारी में जुट जाइए।

धरना सभा को मुख्यरूप से पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी,सिंकदरपुर विधायक मो रिजवी,जय प्रकाश अंचल, मंजू सिंह, ब्यासजी गोंड, सुशील कुमार पाण्डेय “कांहजी” अरविन्द गिरी,मिठाई लाल भारती, संजय उपाध्याय, लक्षमण गुप्ता,डा. विश्राम यादव,यशपाल सिंह,रोहित चौबे, जलालु दीन जेडी, रजनीश यादव, साथी रामजी गुप्ता,श्रीभगवान वर्मा, राजेश गोड, राजन कनौजिया, रामेश्वर पासवान, अजय यादव, जय प्रकाश मुन्ना आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता संग्राम सिंह यादव ने किया.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’