ब्रेकिंग न्यूज़
उदईछपरा गांव के उपाध्याय टोला में अभी अभी एक इमारत गिर गयी है. ये दो मंजिला इमारत है. ये मकान प्रेम उपाध्याय का है.
स्वयंसेवकों की ट्रेंनिग के लिए 24 तक जमा करें प्रमाण-पत्र बलिया: 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी स्वयंसेवकों को सात दिन की विशेष अनावासीय ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके लिए उनको 24 सितम्बर तक अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और 15 दिवसीय ट्रेनिंग का मूल प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करना होगा. युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रमेश चंद्र सिंह यादव ने यह जानकारी दी. प्रभारी मंत्री अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक बलिया: पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर 19 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे PWD के डाक बंगले में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वह प्रेस प्रतिनिधियों से भी वार्ता करेंगे. मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने सभी अधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं की अपडेट के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. पूर्वाचल बैंक में आये दिन लिंक फेल सहतवार : पूर्वाचल बैंक शाखा बघांव के करीब 15 दिनों से लिंक फेल होने से उपभोक्ताओ को काफी परेशानी हो रही है. शाखा प्रबन्धक से पूछने पर उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है. जल्द ही इस दिक्कत के दूर होने की बात कही. उपभोक्ताओ का आरोप है कि इस शाखा का करीब 15 दिनों से लिंक फेल रहता है. किसी दिन एकाध घंटा तो कभी पूरा दिन फेल रहता है. उपभोक्ता रोज समय से बैंक पहुंच जाते हैं लेकिन उन्हें मायूसी मिलती है. बाढ़ राहत कार्य में जुटी हैं NDRF की दो टीमें 11 वीं वाहिनी NDRF की दो टीमें 06 नावों और 50 बचाव कर्मियों के साथ दुबे छपरा में तैनात हैं. टीमों में गोताखोर,पैरामेडिक्स, टेकनीशियन शामिल हैं. वे डीप डाइविंग सेट, लाइफ ब्वॉय, लाइफ जैकेट और अन्य बचाव उपकरणों के साथ लैस हैं. हर घंटे 1 सेमी बढ़ रहा है जलस्तर बैरिया : दुबेछपरा में बाढ़-कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछली दो रातों में गोपालपुर गांव के कमल दास वेदांती जी की मठिया, परमहंस कुम्हार और भूवर कुम्भार का घर गिर गये. यहां पर सरकार की तरफ से नाव की व्यवस्था नहीं है. हालात देख उन घरों के लोग दिन में ही दुबेछपरा बंधे पर आ गए थे. उधर, बाढ़ नियंत्रण केंद्र गाय घाट पर बुधवार को सुबह 8:00 बजे गंगा का स्तर 59.33 मीटर दर्ज किया गया. यहां पर हाई फ्लड लेवल 60.25 मीटर है. नियंत्रण केंद्र के अनुसार गंगा का पानी हर घंटे 1 सेंटीमीटरबढ़ रहा है. सबको था नाव मिलने का इंतजार बैरिया : तहसील क्षेत्र के दुबेछपरा एनएच 31 पर आश्रय लेनेवाले गोपालपुर, उदई छपरा और दुबेछपरा के पीड़ितों की रात बारिश में भींगते गुजरी. यहां रुक-रुक कर रात भर बारिश होती रही. हालांकि वे अपने घरों और सामान के लिए भी चिंतित थे. प्रशासन की तरफ से नाव की व्यवस्था की गई है. सुबह होते ही सभी नाव मिलने की बारी का इंतजार करते रहे. उनमें से एक की बात सुनें. नाव तक का इंतजाम नहीं किया प्रशासन ने बैरिया : विधानसभा क्षेत्र के गंगा और घाघरा नदी के तटवर्ती इलाकों के हर गांव में पानी भर गया. दो दर्जन से अधिक गांवों का मुख्यधारा से सम्पर्क कट गया है. बाढ़ फैलने से गांव टापू जैसे दिख रहे हैं. इसके बावजूद दूबे छपरा के अलावा तहसील प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है. अब तक नाव भी नहीं लगाया गया है. मवेशियों के लिए चारे की दिक्कत हो रही है. कार्ड के बावजूद नहीं मिल रहा राशन बैरिया : आपूर्ति विभाग के रवैये से परेशान विकास खण्ड के कई गांवों की महिलाएं प्रधान प्रतिनिधि सूर्यभान सिंह से मिलीं. उनमें मुरली छपरा के कोड़रहा नौबरार जयप्रकाश नगर की अनेक महिलाएं शामिल थीं.महिलाओ का कहना था कि राशन कार्ड आनलाइन कराने के बाद राशन मिलता था. अब कोटेदार कह रहे हैं कि नाम कट गया है और राशन नहीं मिलेगा. सूर्यभान ने सभी महिलाओं का आनलाइन राशन कार्ड की छायाप्रति एकत्र कर शीघ्र राशन कार्ड चालू कराने का आश्वासन दिया. CM पहुंचे दूबेछपरा, बाढ़पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया के दूबेछपरा में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी. दूबेछपरा रिंग बंधा टूटने के बाद पहुंचे CM ने पूरे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों को पर्याप्त राहत सामग्री बांटने के साथ ही ताजा भोजन और स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. खुले आसमान के नीचे ठिकाना और भूख की मार बैरिया: दूबेछपरा रिंग बंधा टूटने के बाद गोपालपुर, दूबेछपरा और उदई छपरा गांव में पानी फैल गया है. उदई छपरा और गोपालपुर गांव बंधा से बिल्कुल सटे होने से सबसे अधिक प्रभावित यही दोनों गांव हुए हैं.वहां के लोगों ने एनएच-31 के दोनों किनारों पर शरण ले रखा है. हालांकि 17 सितंबर की सुबह बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा. रिंगबंधा टूटने के साथ सड़क किनारे पहुंचे लोगों ने वहां उगी घास को काटकर खुले आसमान के नीचे किसी तरह ठौर बनाया. उनके साथ परिवार के अलावा मवेशी और सामान भी वहीं पड़े हैं. दुबेछपरा रिंगबन्धा गंगा में विलीन, बह गए 41 करोड़ बैरिया: दुबेछपरा रिंगबान्ध गंगा की तेज धाराओं से कट कर बह गया. दुबेछपरा रिंगबन्धा करीब तीन सौ मीटर की परिधि में गंगा की धारा में बह गया जिससे आधा दर्जन से अधिक गांवो के करीब 50 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है. वहीं करोड़ो रूपये की खरीफ की फसल बाढ़ में डूब गई है. दुबेछपरा, गोपालपुर, उदई छपरा, प्रसाद छपरा, बुधनचक, मिश्र गिरी के मठिया, पांडेय पुर, गुदरी सिंह के टोला, चिंतामन राय के टोला, मिश्र के हाता सहित आधा दर्जन से अधिक गांव की 50 हजार की आबादी इस कटान से बुरी तरह प्रभावित हो गई है. 22 लाख की लागत से बनी सड़क आठ माह में जर्जर बैरिया : नगर पंचायत बैरिया द्वारा 22 लाख की लागत से बनी साढे चार सौ मीटर सीसी सड़क 8 माह के अंदर ही जर्जर हो गई है. यही मार्ग है नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर से बैरिया को जोड़ता है. इधर से भारी वाहन भी नहीं गुजरते हैं. इसी सड़क से छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय और कभी-कभार गांव के लोग जाते हैं. ज्यादातर बच्चों की साइकिलों और छोटे वाहनों का आना-जाना होता है. सांसद नीरज शेखर के स्वागत में समारोह 18 सितंबर को बैरिया: राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर का स्वागत 18 सितंबर को अमर शहीद श्री कौशल कुमार इंटर कालेज नारायनगढ़ के प्रांगण में किया जाएगा. प्रभारी मंत्री अनिल राजभर 17 सितंबर को बलिया आएंगे बलिया: पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर का आगमन 17 सितंबर दिन मंगलवार को होगा. वे उस दिन दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा स्थलीय निरीक्षण और अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. दोपहर बाद 3 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. लोगों को दी जा रही हैं बुनियादी सुविधायें : मनटन बैरिया: नगर पंचायत में दर्जनों विकास कार्य हुए हैं और हो रहे हीं. यहां के बाशिंदों को बिजली, सड़क, नाला, शौचालय, पोखरा सुंदरीकरण और प्रधानमंत्री आवास की सुविधायें दी जा रही हैं. नव सार्वजनिक स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगायी गयी है. नगर पंचायत के 20 स्थानों पर मूत्रालय और आठ स्थानों पर महिला-पुरूष शौचालय बनाये गये हैं. पीजी कालेज सुदिष्टपुरी और दूबेछपरा छात्रसंघ चुनाव 29 सितम्बर को बैरिया : तहसील क्षेत्र के श्री सुदृष्टि बाबा पीजी कालेज सुदिष्टपुरी और पीजी कॉलेज दूबेछपरा छात्र संघ चुनाव की घोषणा की जा चुकी है. जिलाधिकारी भवानी सिंह खगांरौत के निर्देश पर इन कॉलेजों मे 20 सितम्बर को नामांकन, 21 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच और 22 सितम्बर को नामांकन पत्र वापसी के अलावा शेष उम्मीदवारो की सूची प्रकाशित होगी. 29 सितम्बर को मतदान, मतगणना, परिणाम घोषणा और विजयी प्रत्याशियो का शपथ ग्रहण होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी प्रत्याशियो के लिए लिंगदोह कमेटी के नियमों का पालन अनिवार्य होगा. बलिया के सर्कुलिएट एरिया पार्क में फहराया जाएगा 110 फुट ऊंचा तिरंगा बलिया: देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज में सबसे ऊंचा तिरंगा बलिया रेलवे स्टेशन पर लगाये जाने की रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने इस तिरंगा को लगाने के लिए गांधी जयंती की तिथि दो अक्टूबर भी तय कर दी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल को बागी बलिया की धरती पर इस तिरंगे को फहराने के लिए आमंत्रित किया गया है. स्कूल के हेड क्लर्क को पितृशोक सुखपुरा : सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल के हेड क्लर्क कृष्णानंद सिंह के पिता रामनाथ सिंह (78) के निधन पर विद्यालय में आयोजित शोक सभा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. सभी ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसके बाद विद्यालय में छुट्टी घोषित कर दी गयी. इस मौके पर पंकज सिंह, हृदयानंद यादव, प्रवीण सिंह, अविनाश वर्मा, कृष्णकांत यादव, मयंक रंजन शर्मा, आलमगीर अंसारी, संजय यादव, गीता गुप्ता, संध्या सिंह, सब्या सिंह, धनंजय यादव आदि भी मौजूद थे. गायघाट की टीम ने जमाया शिल्ड पर कब्जा दुबहड़ : शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां में पासवान सेवा समिति की ओर से आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में गायघाट की टीम नें बसरिकापुर टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण किया गया. वीर लोरिक की जयंती पर 11 नवंबर को दुबहर : सवरूबांध गांव के बोहा स्थित वीर लोरिक और हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर निर्माण कमेटी की बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष पहलवान राम नारायण यादव ने कहा कि आगामी 11नवंबर को वीर लोरिक की जयंती मन्दिर प्रांगण में मनाई जाएगी. इस मौके पर अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता भी होगी. इस मौके पर प्रभुनाथ यादव पहलवान, विश्वनाथ यादव, सर्वजीत चौधरी, राजन कनोजिया, रामनरेश एडवोकेट, राजेश यादव ,शिवनारायण वर्मा, डॉ प्रताप यादव, श्याम नारायण यादव, मुन्ना वर्मा, गौरीशंकर विजय मंगोलपुरी, राम नरेश यादव, रघुपति यादव आदि मौजूद थे. संचालन विजय शंकर यादव ने किया. चयनित लाभार्थियों को दिये जाते हैं मुफ्त आवास :DM जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा)द्वारा जन जागरण और लोककल्याण शिविर आयोजित किया गया.जिलाधिकारी बलिया ने प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित लाभार्थियों से कहा कि इस योजना में लाभार्थियों को डूडा द्वारा मुफ्त आवास दिया जाता है.अगर कोई प्रलोभन देता है तो इसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष, SDM या DM से करें. खेल मुकाबले में वारसी अखाड़ा ब्यासी अव्वल दुबहड़ : सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में “यादगारें ईमामे हुसैन ईस्लामियाँ कमेटी”के तत्वावधान में मोहर्रम के तीजा पर खेल मुकाबला आयोजित किया गया. इसमें चार गांवों के अखाड़े ने शिरकत की. प्रतियोगिता में वारसी अखाड़ा ब्यासी पहले, हल्दी अखाड़ा दूसरे, सीताकुण्ड अखाड़ा तीसे और डुमरियां अखाड़ा चौथे स्थान पर रहे. शहर में रैली निकाली, मनाया पोलियो दिवस बलिया : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाये जा रहे पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में सघन पल्स पोलियो अभियान 15 से 23 सितंबर तक चलाया जायेगा. इसके प्रचार-प्रसार के लिए शहर में जन जागरूकता रैली निकाली गयी. 10 पशुओं के साथ एक गिरफ्तार बांसडीह : कोतवाली क्षेत्र के पकड़िया ताल में 10 पशुओं सहित एक पशु चोर को कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया. वह अन्य साथियों के साथ घाघरा नदी पार कर बिहार जाने की फिराक में था. पुलिस ने पशुओं को थाने लाकर पशु चोर पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया. चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार बांसडीह : क्षेत्र के नारायनपुर गांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर चोरी के सामानों के साथ तीन लोगों को पकड़ लिया. तीनों को हिरासत में लेने के बाद कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने तीनों के घरों और दूसरी जगहों से गांव के आसपास हुई चोरियों के सामान बरामद किये हैं. 5 लाख के 40 पेटी अवैध पटाखे बरामद बांसडीह : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने बांसडीह कचहरी चौराहा की इलाहाबाद बैंक शाखा के पास स्थित कोचिंग सेंटर के पीछे के कमरे से लगभग पांच लाख रुपये का 40 पेटी अवैध पटाखे बरामद किये हैं. स्कूल और पानी टंकी को लील लिया गंगा के उफान ने बैरिया: सुबह चार बजे से जारी गंगा के उफान ने बैरिया तहसील के केहरपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग का बाकी हिस्सा को भी लील लिया. सुबह साढ़े बजे पानी की टंकी गंगा में विलीन हो गयी. कार्यक्रम स्थल रद करने के खिलाफ युवा चेतना की नारेबाजी बलिया : युवा संवाद कार्यक्रम स्थल टीडी कॉलेज हॉल को रद करने के खिलाफ युवा चेतना के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. युवा संवाद में जनता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल मुख्य अतिथि थे.आखिरी क्षण में कार्यक्रम स्थल रद हो जाने से वह बलिया नहीं पहुंचे. उधर, इसके विरोध में ABVPऔर हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने युवा चेतना वालों का विरोध किया. स्कूल और पानी टंकी को लील लिया गंगा के उफान ने बैरिया: सुबह चार बजे से जारी गंगा के उफान ने बैरिया तहसील के केहरपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग का बाकी हिस्सा को भी लील लिया. सुबह साढ़े बजे पानी की टंकी गंगा में विलीन हो गयी. रसड़ा नगर और देहात को नहीं मिल पायेगी पूरी बिजली रसड़ा : रसड़ा विद्युत सबस्टेशन में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से नगर व देहात की बिजली सप्लाई ठप हो गई. अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयास से किसी तरह ससप्लाई बहाल की. ट्रांसफार्मर आने तक दोनों क्षेत्रों में कुछ घंटों के लिए बिजली सप्लाई की जा रही है. अवर अभियंता नवनीत यादव ने बताया कि एक सप्ताह तक रसड़ा पावर हाउस से संचालित शहर को 15 घंटे और देहात को 12 घंटे ही बिजली दी जा सकेगी. नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर शिशु वर्ग में प्रथम बैरिया : नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नवीन शाखा नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पर रहा. प्रधानाचार्य डा. राजेंद्र पांडेय को प्रबंध समिति ने सम्मानित किया. किशोर वर्ग में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,माल्देपुर प्रथम रहा. लोक अदालत में 2257 मामलों का निपटारा बलिया: दीवानी न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में सुलह के आधार पर 2257 मामलों का निपटारा हुआ. साथ ही, 53.98 लाख रुपये की वसूली भी हुई. लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार किया. उन्होंने सभी विभागों के टेबल का जायजा लिया. लोक अदालत में दीवानी अदालत के 21 न्यायिक अधिकारियों ने 867 मामले निपटाने के साथ एक लाख 640 रुपये बतौर अर्थदंड भी वसूले. राजस्व विभाग ने 993 मामले शिमला समझौते के आधार पर निपटाये. इस दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा 370 मामले निपटाकर 51 लाख 31 हजार 999 रुपये वसूले गये. इसमें 43.5 लाख नकद वसूली मौके पर ही हो गई. दूरसंचार विभाग के प्री-लिटिगेशन के 27 मामले निपटे और एक लाख 65 हजार 480 रुपये वसूले गये विश्व स्तर पर स्वीकार की जा रही हिंदी: जिला जज बलिया: जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने कहा कि हिंदी का विस्तार हुआ है और यह भाषा विश्व स्तर पर स्वीकार की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा हमारी राजभाषा ही नहीं, बल्कि विश्व भाषा भी होनी चाहिए. पॉलिटेक्निक रोड से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण बांसडीहरोड : प्रशासन की ओर से पॉलीटेक्निक चौराहा से पॉलीटेक्निक कॉलेज मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटवा दिया गया. विद्यार्थियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी. आलम यह था कि पॉलीटेक्निक रोड के दोनों तरफ झुग्गियां और गुमटियां लगने से विद्यार्थियों और आने जाने वालों को खासी परेशानी हो रही थी. परेशान होकर आखिरकार विद्यार्थियों ने एसडीएम अश्वनी श्रीवास्तव से इसकी शिकायत की थी. छात्रवृति वितरण में गड़बड़ी को लेकर अभाविप का प्रदर्शन बलिया : छात्रवृति वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विकास भवन के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. पूर्व सांसद चंद्रिका प्रसाद को श्रद्धांजलि बलिया : स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सांसद बाबू चंद्रिका प्रसाद की 20 वीं पुण्यतिथि पर सामाजिक- राजनीतिक संगठनों ने उनको श्रद्धा से याद किया. मिड्ढी के स्टेट बैंक के प्रांगण में पूर्व सांसद की मूर्ति पर बैंक के मुख्य प्रबंधक जेपी मौर्य ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर सुनीता तिवारी, मुन्ना उपाध्याय, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, धीरेंद्र सिंह, अबु फैज आदि मौजूद थे. पूर्व सांसद स्मारक समिति के दफ्तर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. DM दफ्तर के सामने प्राइमरी शिक्षकों का धरना बलिया : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक प्रधानाचार्य परिषद, अपर प्राइमरी और प्राइमरी शिक्षक संघ ने DM दफ्तर के समक्ष धरना दिया. उन्होंने DM को एक मांगपत्र सौंपा जिसमें 12 मांगें शामिल थीं. धरने में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों को परेशान कर रही है. धर्मनाथ सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों के निजीकरण का षडयंत्र रच रही है. दस साल से लापता लड़की, केस दर्ज बिल्थरारोड : मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बलिया के निर्देश पर दस साल पहले लापता किशोरी के मामले में भीमपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इससे आरोपियों में खलबली मच गयी है. डिजिटल हस्ताक्षर पंजीकरण का काम सुस्त नगरा : विकास खंड में प्रधान और सचिवों के डिजिटल हस्ताक्षर पंजीकरण का काम धीमी गति से चल रहा है. DM भवानी सिंह खंगारौत सख्ती के बावजूद कोई सुधार नहीं दिख रहा है. नतीजतन क्षेत्र के गांवों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. फिलहाल छह-सात ग्राम पंचायतों में कार्य हो सका है, जबकि इसके अंतर्गत 97 ग्राम पंचायतेंआती हैं. कॉलेज संस्थापक शिवशंकर सिंह को किया याद बलिया : नगर के कुंवर सिंह पीजी कॉलेज में शिवशंकर सिंह उर्फ वकील साहब की 39वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई. सबसे पहले प्राचार्य डा.सत्यप्रकाश सिंह ने कॉलेज के संस्थापक की प्रतिमा पर माला चढ़ाया. उन्होंने कहा कि वकील साहब शिक्षा को लोगों के जीवन से अंधकार दूर करने का जरिया मानते थे. इस मौके पर डा.दिव्या मिश्र, डा.संजय, डा.फूलबदन सिंह, डा.राघवेंद्र बहादुर सिंह, डा.सच्चिदानंद राम, डा.मंजूरानी सिंह, डा.अजय बिहारी पाठक, डा.आशीष कटेरिया आदि भी मौजूद थे. गंगा का जलस्तर बढ़ा, कटान शुरू दोकटी: गंगा का जलस्तर बढ़ने लोग सहमे हुए हैं. जगदीशपुर बस्ती के पास कटान से लोगों में खौफ है. कुछ दिनों से गंगा के जलस्तर का बढ़ना रुक गया था, जिससे लोगों को राहत थी.अचानक जलस्तर बढ़ने के साथ कटान भी शुरू हो गया.खबर है कि तटवर्ती इलाके दलित बस्ती दामोदरपुर, नरदरा, मझरोट बस्ती, गड़ेरिया बिद बस्ती, शिवपुर, जगदीशपुर के सामने धीरे-धीरे कटान जारी है. इससे गांवों के लोग दहशत में हैं. कटान रोकने के लिए गांव वाले अपने तरीके से उपाय कर रहे हैं. एनएच 31 पर मरम्मत कार्य शुरू होने से लोगों को राहत बलिया: काफी दिनों से जर्जर एनएच 31 की आखिरकार मरम्मत शुरू कर दी गई है. इस बाबत सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख मरम्मत कराने का अनुरोध किया था. यह सड़क यूपी और बिहार को जोड़ती है.मरम्मत कार्य शुरू होने से लोगों ने राहत महसूस की. जन चौपाल में गांववालों की समस्याएं सुनीं सहतवार : ग्राम सभा सिगही के नयी बस्ती मे शिवमन्दिर पर जन चौपाल लगाकर ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं. वही कुछ लोगो ने वर्ष 2005 से 2010 के बीच अनुसूचित जाति के लोगो के लिए ग्राम सभा द्वारा आवंटित जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा जमाने की शिकायत की. ग्राम प्रधान ने कहा कि इसके बारे मे अधिकारियो से शिकायत कर समाधान कराया जायेगा. वाहन चालान जनता के लिये काला कानून :रामगोविंद चौधरी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भले ही देश के नीतिनियन्ता बर्बाद अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाकर नई वाहन नीति से वसूले गए भारी जुर्माने से खजाना भर देने का सपना देख रहे हों, लेकिन सच यह है कि जज़िया कर के कारण देश की तरक्की का पहिया जाम हो जाने का डर है. आईटीआई में खाली सीटों के लिए आवेदन 15 सितंबर तक बलिया: राजकीय आईटीआई में वर्ष 2019 में अवशेष रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए चौथे चरण का आवंटन 16 सितंबर तक निर्धारित है. प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक अपना आवेदन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें. महिला जनसुनवाई 18 सितंबर को बलिया: राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी 18 सितंबर को 11 बजे महिला जनसुनवाई करेंगी. इसमें महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले सुने जाएंगे और उस पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जाएंगे. यह जानकारी अपर जिलाधिकारी रामआसरे ने दी है. जागरूकता रैली और निबंध प्रतियोगिताएं होंगी बलिया: स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में DM भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. इसके तहत इस वर्ष 11 सितंबर से शुरू स्वच्छता ही सेवा के तहत 02 अक्टूबर तक अपशिष्ट प्लास्टिक प्रबंधन के लिए होगा. इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. मधुमक्खी पालन के लिए 18 सितंबर तक करें आवेदन बलिया: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस प्रजापति ने बताया है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग की योजना हनी मिशन है.प्रजापति ने बताया कि खादी-ग्रामोद्योग आयोग की योजना के तहत सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को खादी ग्रामोद्योग द्वारा 80 प्रतिशत और SC/ST के लाभार्थियों 90 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग वालों को प्रशिक्षण के लिए1500 रुपये देने होंगे जबकि SC/ST को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए आवेदन पत्र 18 सितम्बर को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा कर सकते हैं. हेलमेट के साथ मिठाई भी खिलायी बलिया. थाना दुबहर में प्रभारी निरीक्षक दुबहर द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा ने मोटरसाइकिल वालों को 50 हेलमेट बांटे. हेलमेट देने के बाद उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दीं. भूमि-जल संरक्षण समिति बैठक 17 सितंबर को बलिया: जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति कृषि की बैठक 17 सितंबर को अपराह्न 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी. बैठक में वर्ष 2019-20 की भूमि और जल संरक्षण संबंधी कार्य योजना को अनुमोदित किया जायेगा. बैठक में सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहेंगे. डीएम ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया निरीक्षण बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बास्केटबॉल, वलीबॉल, बैटमिंटन, क्रिकेट के मैदानों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने खेल अधिकारी को खेल के मैदानों को साफ रखने की हिदायत भी दी.उन्होंने बच्चों को शौच के लिए पानी की समस्या पर पानी के एक और टैंकर लगवाने का निर्देश दिया. तीसरे दिन भी जारी रहा कोषागार कर्मियों का कार्य बहिष्कार बलिया : कोषागार कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी 3 बजे से कार्य बहिष्कार कर दफ्तर गेट पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने बताया कि सरकार ने कोषागर में 33 वर्ष से लागू 80:20 की व्यवस्था समाप्त कर कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय कर दिया है. बैठक में महिलाओं को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी बांसडीह: खण्ड विकास अधिकारी रंजीत कुमार ने पिण्डहरा गांव में गठित स्वयं सहायता समूहों का निरीक्षण किया. मुहल्ले की महिलाओं के साथ हुई बैठक में उनसे आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा.अधिकारी ने उनके लिए चलायी जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान नए स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया.और भी…
दीवार गिरने से सात महिलायें घायल सिकन्दरपुर : पम्पापुर गांव में अचानक एक दीवाल गिरने से सात महिलाएं घायल हो गईं. घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. अपनी बेगम से कहा-तीन तलाक और चलते बना, अब कोई पुरसाहाल नहीं बैरिया (बलिया)। न्यायालय के बरामदे में बैठी अपनी पत्नी के सामने आकर वह तीन तलाक बोला और चलते बना. पीड़िता जब चीखने चिल्लाने लगी तो परिजन मौके पर पहुंचे, मगर वह नदारद था. इसके बाद पीड़िता एफआईआर दर्ज करवाने के लिए अपने पिता और भाई के साथ जूते घिस रही है. एक जिला एक उत्पाद थीम पर इनवेस्टर समिट 27 सितंबर से बलियाः एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत शहर के टाउन हाल में 27 व 28 सितंबर को उद्यम समागम (इनवेस्टर समिट) का आयोजन होगा. इसमें औद्योगिक विकास के जरिए बेरोजगारों को स्वरोजगार और रोजगार पैदा करने के बारे में बताया जायेगा. इसमें बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित कर यहां उद्योग धंधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. भ्रष्ट अधिकारियों के लिए सिरदर्द हूं : विधायक बैरिया: अधीक्षण अभियंता प्रकरण पर बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कहा कि उन्होंने कोई गाली-गलौज नहीं की. बातचीत के क्रम में विधायक ने बताया कि उन्होंने अधिकारी पर दबाव बनाने की कोशिश जरूर की. कोषागार कर्मियो का कार्य बहिष्कार जारी बलिया: कोषागार कर्मियों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी काली पट्टी बांधकर दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया. सभी ने एक ” एक ही मांग एक ही नारा, सचिवालय की समानता अधिकार हमारा” का नारा बुलंद किया. देर रात तोड़ा बिजली की मांग पर तीन दिन से जारी अनशन बांसडीह : बिजली की अघोषित कटौती दूर करने और जर्जर तार बदलने की मांग को लेकर जारी अनशन देर रात लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. एसडीएम के अलावा विभागीय अधिकारियों ने अभिजीत को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.