रसड़ा: कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर उसके मालिक को सौंप दी. पुलिस ने वह बाइक पैशन प्रो जून महीने में ही वाहन चेकिंग के दौरान बरामद की थी.
जांच में पता चला की यह बाइक बोकारो (झरखण्ड) निवासी बच्चा लाल यादव की थी. वह अपनी पैशन प्रो बाइक से अपने एक रिश्तेदार के यहां बिहार गए थे. वहीं इनकी बाइक चोरी हो गयी थी.
झारखंड का होने के कारण इनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. आखिरकार पुलिस ने बाइक के इंजन और चेसिस नंबर से घर का पता कर बाइक के मालिक को सूचना दी. अपनी बाइक पाकर बच्चा लाल काफी खुश हुए.