बैरिया में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम ने जिम्मेदारों अधिकारियों को लगाई फटकार

बैरिया,बलिया. बैरिया तहसील के सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर विधवा मां-बेटे का नाम छोड़ पट्टीदारों का वरासत करने से नाराज एडीएम रामआसरे ने सख्त नाराजगी दिखाई. सम्पूर्ण समाधान दिवस में नारायणगढ़ की एक विधवा अपने बेटे के साथ अपर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुई और रोते हुए बताया कि जान-बूझकर मेरा और मेरे बेटे का नाम वरासत में छोड़ दिया गया है. महिला की शिकायत पर एडीएम ने मातहतों के खिलाफ सख्त तेवर दिखाया. उन्होंने कहा कि महिला और उसके बेटे का नाम उसकी जमीन के खतौनी में दर्ज कराएं, निर्देश दिया कि तनिक भी लापरवाही मिले तो तहसीलदार जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

 

वहीं भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह के निवेदन पर एडीएम ने गोन्हिया-छपरा में पंचायत चुनाव के दौरान सभी बूथों को अति-संवेदनशील प्लस बनाने का निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया और कहा कि सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा.

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव काफी सख्त दिखे. निर्देशित किया कि जनहित की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों की मौके पर जांच कर शीघ्रता से निस्तारण किया जाए. संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल आए 16 मामलों में से मात्र एक मामले का ही तत्काल निस्तारण किया जा सका.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’