बैरिया,बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गांव में मंगलवार को दिन में 11 बजे के लगभग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दो लोगों के रिहाइशी मड़हे जल कर खाक हो गये. मड़हों में रखें हजारों रुपए मूल्य के सामान, खाद्यान्न, कपड़ा सहित चालीस हजार रुपये नकद जलकर राख हो गए. वहीं दो बकरियां और एक बकरा इस अग्निकांड में जिंदा जलकर मर गए.
जानकारी के मुताबिक हेमंतपुर रेलवे लाइन के किनारे दलित बस्ती में शैलेंद्र राम के घर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते इस आग की चपेट में रामनवमी राम का घर आ गया और दोनों लोगों का सब कुछ जलकर खाक हो गया. इस घटना में शैलेंद्र राम की दो बकरियां और एक बकरा जल कर मर गया. शैलेंद्र राम का पुत्र वीरेंद्र राम रविवार की देर शाम गुजरात से कमा कर चालीस हजार रूपये नकद लेकर घर आया था, वह रुपया भी इस आग में जलकर खाक हो गया. आग की घटना के बाद दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं.