बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बताया कि राजस्व परिषद् द्वारा जनपद में पूर्व स्वीकृत 25 पदों के अतिरिक्त 30 और राजस्व निरीक्षकों के पद की स्वीकृति प्रदान की गयी है. बताया कि उक्त के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में पूर्व स्वीकृत पद के अतिरिक्त तहसील बलिया में 11, बांसडीह में 06, बैरिया में 02, बेल्थरारोड में 04, सिकन्दरपुर में 03, तथा रसड़ा में 04 कुल 30 पद अतिरिक्त निरीक्षक क्षेत्रों का नामकरण प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गयी है.