


रेवती. बांसडीह विधान सभा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तथा नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी का रोड शो नगर पंचायत रेवती के विभिन्न मार्गों से होते हुए रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम पहुंचकर समाप्त हुआ. खुली हंटर गाड़ी पर सवार राम गोविन्द चौधरी,प्रसपा(लोहिया)के प्रदेश महासचिव नीरज सिंह गुड्डू,पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी तथा अन्य के साथ हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैण्ड से निकले. इस बीच लोगों द्वारा उन पर पुष्प वर्षा की गयी.
रोड शो बांसडीह विधान सभा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तथा नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी का रोड शो नगर पंचायत रेवती के विभिन्न मार्गों से होते हुए रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम पहुंचकर समाप्त हुआ. खुली हंटर गाड़ी पर सवार राम गोविन्द चौधरी,प्रसपा(लोहिया)के प्रदेश महासचिव नीरज सिंह गुड्डू,पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी तथा अन्य के साथ हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैण्ड से निकले. इस बीच लोगों द्वारा उन पर पुष्प वर्षा की गयी. के दौरान हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद,अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे. रेवती बस स्टैण्ड से शुरू हुआ विशाल रोड शो थाना गेट, बाजार,बीज गोदाम होते हुए उत्तर टोला स्थित दुर्गा मन्दिर पहुंचा. जहां मन्दिर पर मत्था टेकने के बाद नेता प्रतिपक्ष पैदल ही पूर्व चेयरमैन मन्जू शर्मा के पति डा.गौतम देव शर्मा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
वहां से रोड शो बुढ़वा शिव मंदिर, डाकघर, रामलीला मैदान,सेनानी पर होते हुए रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर पहुंचकर समाप्त हुई.

इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने गायघाट प्रधान आशुतोष शंकर उर्फ लालू सिंह के अहाते में आयोजित जन सभा सहित गायघाट में ही अन्य तीन जगहों पर आयोजित जन सभा में लोगों से साइकिल पर बटन दबाने का अपील किया.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)