सुरेमनपुर में पैसेंजर ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत

बलिया। बलिया-छपरा रेल सेक्शन पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई.

बताया जाता है कि रानीगंज निवासी भृगुनाथ प्रसाद गुप्त (45) रविवार को छपरा (बिहार) गया हुआ था. सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास वह हादसे का शिकार हो गया. उसके शव को देखकर आसपास के लोगों ने उसकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी. इस घटना से जीआरपी अन्यभिज्ञ रही.

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’