हल्दी: क्षेत्र के सभी व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार की शाम थाना परिसर में बैठक की गई. थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय ने उनकी समस्याएं सुनीं और तत्काल सुलझाने की बात कही. थानाध्यक्ष ने रामगढ़ तथा हल्दी के व्यापारियों को दुकान पर सीसीटीवी लगाने की बात कही. कुछ व्यापारियों ने तत्काल लगाने की बात कही. बैठक में शराब, बाजार व सड़को पर वाहनों से जाम, मोबाईल चोरी आदि पर चर्चा की गयी. इस मौके पर एसआई जटाशंकर चौबे, एसआई सूर्यनाथ यादव, एसआई राघवराम यादव, सुनील सरार्फ, अर्जुन प्रसाद, प्रिंस मिश्र, सुरेंद्र वर्मा, परशुराम, बलिराम, नारायण जी, रविन्द्र सोनी, पवन जी, अर्जुन प्रसाद, विनोद सोनी, उपेंद्र, अनवर अली, अख्तर हुसैन, सरोज कुमार आदि भी मौजूद थे.