


Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
उमेश गुप्ता, बेल्थरारोड, बलिया
बेल्थरारोड,बलिया. उधरन कुटी स्थानीय बाजार के श्री दुर्गा मंदिर से पूजा अर्चन कर दिनांक 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 26 अक्टूबर तक होने वाली दस दिवसीय श्रीरामलीला की शुक्रवार को झांकी निकाली गई।
झांकी का शुभारंभ राहुल सिंह, एवं डा० टी एन मिश्रा,रघुवीर यादव,चुनमुन सिंह,नारायण चौहान ने श्रीराम-जानकी एवं माता सीता तथा श्री हनुमानजी की पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित कर किया।
झांकी श्री दुर्गामंदिर से सर्वप्रथम इस प्राचीन रामलीला के संचालक, संस्थापक रहे स्वर्गीय रामधारी मिश्र जी के दरवाजे पहुंची जहां उनके पौत्र डॉ विद्याभूषण मिश्र प्राचार्य ने श्रीराम-जानकी, भइया लक्ष्मण एवं हनुमान जी महाराज का पूजन कर माल्यार्पण किया।
झांकी पूरे उधरन बाजार होते हुए उधरन गांव एवं गजियापुर में घर घर घुमायी गयी। झांकी में प्रभु श्रीराम परिवार सहित रथ पर सवार होकर चल रहे थे जो अत्यंत ही मनमोहक लग रहा था। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनमानस साथ चल रहे थे। इस झांकी में जितेन्द्र गुप्ता,मन्टू सिंह,आनन्द यादव,बबलू सिंह,प्रभात सिंह,मनोज खरवार,गोरख सिंह, रिंकु चौहान,संजय यादव,कैलाश राजभर,आनन्द शर्मा,प्रिंस राजभर,आशीष गुप्ता,श्रीरंजय,कुन्दन सिंह,साहिल ने विशेष योगदान किया।
भीमपुरा में नौ दिवसीय मानस प्रवचन हेतु कलश यात्रा निकाली गई
भीमपुरा नं 1 श्री दुर्गा पूजा समिति भीमपुरा बलिया के तत्वावधान में शुक्रवार को राम करण इण्टर कालेज भीमपुरा के मैदान में नौ दिवसीय चलने वाले मानस प्रवचन हेतु कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 1001 कलश का प्रबंध किया गया था।
इस कलश यात्रा हेतु क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं एवं पास पड़ोस की बालिकाओं ने मिलकर बड़े उत्साह से सहयोग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मानस कथा वाचिका सुश्री चंद्रकला (श्री अयोध्या धाम) का माल्यार्पण कर किया गया। हजारों हजारों से अधिक कन्याओं के साथ ही क्षेत्र की महिलाओं एवं पुरुषों की सहभागिता के कारण पुरा ग्राउंड भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में हाथी,घोड़े,ऊंट,बग्गी(रथ)के पंक्तिबद्ध होने से लोगों को बहुत आकृष्ट किया। कुछ ही पल में यह कलश यात्रा बड़े काफिले में तब्दील हो गई।

कार्यक्रम में आशुतोष मद्धेशिया,राघवेन्द्र सिंह,पुष्पेन्द्र मद्धेशिया, टी एन मिश्रा, आशमोहम्मद,मनोज चौहान,डॉ रामाश्रय,विनय यादव,भरत चौहान,डॉ पुनीत पाण्डेय,मुन्ना सिंह,सुरेन्द्र गुप्ता,इरफान,अनूप गुप्ता,अजय गुप्ता,राजू यादव,गोलू वर्मा,बलवंत सिंह,बृजेश सिंह,पंकज सिंह,प्रीतम,बृजभान,चन्दन आदि ने सक्रिय योगदान दिया।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.