जे एन सी यू में कृषि फार्म पर फल एवं सब्जियों का हुआ पौधरोपण

Fruits and vegetables were planted on the agricultural farm in JNCU.
 जे एन सी यू में कृषि फार्म पर फल एवं सब्जियों का हुआ पौधरोपण

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

 केके पाठक, बलिया   

 

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने तरबूज, कुलसचिव एस o एल o पाल ने केला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर अजय कुमार चौबे ने पपीता का पौधा लगाकर कृषि फार्म पर शुभारम्भ किया .

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करना चाहिए. कृषि विभाग को शोध एवं नवाचार के लिए लगभग 2 एकड़ का कृषि शोध फॉर्म मुहैया कराया गया.

इससे कृषि के छात्रों को शोधपरक कार्य करने के लिए तथा प्रयोगात्मक कार्य कर दक्ष एवं कुशल बनने में सहायक होगा . इस अवसर पर कृषि विभाग के छात्र उत्साहित दिखें और सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया.

Fruits and vegetables were planted on the agricultural farm in JNCU.

उद्यान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि जायद की फसल पर सूरजमुखी की एक एकड़ में फसल लगाई गई तथा पपीता एवं केला का भी 100-100 पेड़ लगाए गये.

उन्होंने पपीते के गुण के बारे में बताया कि पपीते में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पाया जाता है तथा लगाई गई वैरायटी ताइवान है, जो कि एक बौनी किस्म की वैरायटी है .इसकी कुल लंबाई 3.5 से 4 फीट ही होती है तथा यह लगभग 6 महीने में फल देने योग्य हो जाएगी.

वही केले के रूप में जी 9 वैरायटी को लगाया गया, यह भी एक नन्ही प्रजाति है तथा 12 से 13 माह में यह फल देने लगेगा. केले में कार्बोहाइड्रेट की प्रचुर मात्रा पाई जाती है.इसके अलावा कुकुर विटेशी फैमिली की सब्जियों का भी रोपण किया गया.

यह सब्जियां मानव आहार का प्रमुख अंग है. इन्हें बेल वाली सब्जियों के रूप में भी जाना जाता है .इनमें प्रचुर मात्रा में आवश्यक विटामिन, मिनरल्स पाया जाता है .इस वर्ग में ककड़ी ,खीरा, तरबूज ,खरबूज, लौकी ,नेनुआ, करेला कद्दू अन्य पौधों को लगाया गया .

कृषि विभाग के प्रभारी डॉक्टर लाल विजय सिंह ने जायद मौसम में लगने वाली सब्जियों और फलो को लगाने की वैज्ञानिक विधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.

इस अवसर पर कृषि विभाग के डॉ विपिन यादव, डॉ विनीत शाही, डॉ अमर सिंह गौड़, डॉ ऋषभ मौर्य सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’