कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर स्नानार्थियों के सेवार्थ लगा सेवा शिविर

On the occasion of Kartik Purnima bath, a service camp was organized to serve the bathers.
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर स्नानार्थियों के सेवार्थ लगा सेवा शिविर
उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के आजमगढ़ विभाग की संयुक्त मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर किया

On the occasion of Kartik Purnima bath, a service camp was organized to serve the bathers.

 

बलिया. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर स्नानार्थियों के सेवार्थ गंगा समग्र व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सेवा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रविवार सायँ 6 बजे महावीर घाट स्थित हनुमान मंदिर के पास सेवा शिविर का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के बलिया व आर्यमगढ़ विभाग के संयुक्त विभाग संगठन मंत्री दिव्यांशु जी व गंगा समग्र से सह प्रान्त संयोजक राजनारायण तिवारी द्वारा पतित पावनी माँ गंगा, भारत माता, पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार व पूज्य माधव सदाशिवराव गोलवलकर जी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया.

On the occasion of Kartik Purnima bath, a service camp was organized to serve the bathers.

ज्ञात हो कि इस सेवा शिविर के माध्यम से कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की असुविधा न हो व उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई.

On the occasion of Kartik Purnima bath, a service camp was organized to serve the bathers.

किसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर निशुल्क दवा का वितरण किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी, नगर प्रचारक अविनाश, प्रान्त कोषाध्यक्ष राजेश्वर गिरी, प्रान्त विधि प्रमुख देव नारायण पाण्डेय, बलिया के जिला संयोजक धनंजय उपाध्याय, सह जिला संयोजक सुरेंद्र दुबे रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार विशेन, सह संयोजक रसड़ा मुकेश कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक आयाम सतीश सिंह, श्रीमती भारती सिंह, आरती वर्मा, रिंकू वर्मा, डॉ. शम्भू, राजेश गुप्ता महाजन, पवन, अंकित, आदित्य, मनोहर वर्मा, रुद्र के साथ सेवा विभाग, गंगा समग्र व संघ के नगर, जिला, विभाग व प्रान्त के दायित्वधारी कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित थे.
उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने दी है.

On the occasion of Kartik Purnima bath, a service camp was organized to serve the bathers.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/