बाबू राम होंगे एसडीएम बलिया और मनीष कुमार नाहर गाजीपुर

उत्तर प्रदेश के 109 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। एक अरसे बाद शनिवार देर रात 109 पीसीएस अफसरों का उत्तर प्रदेश में तबादला कर दिया गया. बाबू राम एसडीएम बलिया और मनीष कुमार नाहर को एसडीएम गाजीपुर बनाया गया है, वहीं संगम लाल यादव-एसडीएम फिरोजाबाद, शैलेन्द्र कुमार सिंह-एसडीएम बलरामपुर, जयचंद्र पांडे-एसडीएम कुशीनगर, रामकेश यादव-एसडीएम देवरिया, चंद्रभानु सिंह-एसडीएम गाजियाबाद बनाए गए है.

इन्हें भी पढ़ें 

वहीं अरुण कुमार राय-एसडीएम सिद्धार्थनगर, विनीत कुमार श्रीवास्तव-सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, आशाराम-एसडीएम मथुरा, जैनेन्द्र कुमार जैन का तबादला निरस्त, विजय पाल-एसडीएम बिजनौर, मोतीलाल यादव, जुबेर बेग का तबादला निरस्त, प्रतीप वर्मा-एसडीएम रायबरेली, कन्हई सिंह-एसडीएम बुलंदशहर, मनोज कुमार पांडेय-एसडीएम बस्ती, सतेन्द्र सिंह का तबादला निरस्त, अमित सिंह -एसडीएम मैनपुरी, अशोक कुमार शुक्ल-एसडीएम अमेठी बने हैं.

पढ़ना न भूलें

महेश प्रसाद-एसडीएम ललितपुर, विनय कुमार-एसडीएम मुरादाबाद, जयनाथ यादव का तबादला निरस्त, गरिमा स्वरूप-सहायक भूमि व्यवस्था आयुक्त लखनऊ, सुखवीर सिंह का तबादला निरस्त, डॉ. विश्राम विशेष कार्याधिकारी एडीए, लालता प्रसाद शाक्य–एसडीएम रामपुर, लव कुमार सिंह-एसडीएम बाराबंकी, राम शकल-एसडीएम जौनपुर, वैभव मिश्रा -एसडीएम इलाहाबाद, पंकज कुमार -एसडीएम बाराबंकी, राजेश कुमार यादव -एसडीएम बाराबंकी, संजय कुमार सिंह -एसडीएम कन्नौज बनाए गए.

इसे भी पढ़ें 

वही बड़ा फरेबदल करते हुए कपिल देव सिंह यादव-एसडीएम आजमगढ़, अभिनव रंजन श्रीवास्तव एसडीएम फतेहपुर, त्रिभुवन विश्वकर्मा-एसडीएम आजमगढ़, आलोक कुमार -एसडीएम महराजगंज, हंस राज यादव -एसडीएम कानपुर नगर, वरुण कुमार पांडेय -एसडीएम ट्रेनी फतेहपुर, राम दरस राम -एसडीएम चित्रकूट, चंद्रशेखर मिश्र -एसडीएम सुल्तानपुर, राधेश्याम बहादुर सिंह -सहायक भूमि व्यवस्था आयुक्त लखनऊ, शिव प्रताप शुक्ल -एसडीएम कौशाम्बी बनाए गए है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें- 

वहीं योगानंद पांडे- एसडीएम आजमगढ़, हरिशंकर लाल गुप्ता -एसडीएम गोण्डा, रमापति -एसडीएम अंबेडकरनगर, रजभान सिंह राठौर का तबादला निरस्त किया गया, मंशाराम वर्मा-एसडीएम लखीमपुर खीरी, गिरीश कुमार का तबादला निरस्त, सूर्यकांत त्रिपाठी -एसडीएम कानपुर नगर, विकास कुमार का तबादला निरस्त किया गया, कालीशंकर वर्मा-एसडीएम बरेली, ओमवीर सिंह -एसडीएम हाथरस, केहरी सिंह का तबादला निरस्त, भैरपाल सिंह -एसडीएम बुलंदशहर बने है.

इसे भी पढ़ें – 15 को स्वतंत्रता दिवस, 18-19 को बलिदान दिवस
अब्दुल बासित -एसडीएम मुरादाबाद, युवराज सिंह -एसडीएम फर्रुखाबाद, रवि प्रकाश श्रीवास्तव -एसडीएम एटा, रामशंकर -एसडीएम चित्रकूट, मदनान्तक प्रताप सिंह -एसडीएम मथुरा, अरुण कुमार सिंह -एसडीएम देवरिया, भानू प्रताप सिंह-एसडीएम सोनभद्र, पुष्कर श्रीवास्तव का तबादला निरस्त, राजनारायण पांडे -एसडीएम हापुड़, जय प्रकाश – उपआवास आयुक्त आवास एवं विकास परिषद लखनऊ, विमल कुमार दुबे -एसडीएम महोबा बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें – बीएसएनएल का धमाकेदार आफर, दिन भर करें फ्री में बात
रामहर्ष मौर्या-एसडीएम महोबा, अमित कुमार -एसडीएम बिजनौर, पुरुषोत्तम गुप्ता एसडीएम कन्नौज, अृतल लाल बिंद एसडीएम फतेहपुर, बाबूलाल एसडीएम कानपुर नगर, सुनील कुमार द्वितीय एसडीएम मिर्जापुर, विवेक श्रीवास्तव एसडीएम बरेली, बदलू राम एसडीएम रामपुर, राम प्रसाद एसडीएम बागपत, अनिल कुमार मिश्रा एसडीएम महराजगंज, अशोक कुमार सिंह एसडीएम आजमगढ़, नीलम सहायक भूमि व्यवस्था आयुक्त लखनऊ, प्रभाकांत अवस्थी एसडीएम सीतापुर, सत्य प्रकाश सिंह एसडीएम महराजगंज, मोतीलाल सिंह एसडीएम सुल्तानपुर.

इसे भी पढ़ें – सीमेंट लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेनों का संचालन बहाल
विनोद कुमार गोंड एसडीएम इटावा, अभय कुमार मिश्रा एसडीएम आजमगढ़, गोरेलाल एसडीएम इटावा, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी एसडीएम झांसी, बृज किशोर एसडीएम औरैया, देवी दयाल विशेष कार्याधिकारी केडीए कानपुर, मोहन सिंह एडसीएम एटा, प्रमोद कुमार एसडीएम फैजाबाद, सुनील कुमार शुक्ला एसडीएम झांसी, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एसडीएम इटावा, छोटेलाल मिश्र एसडीएम सुल्तालनपुर, प्रेम प्रकाश उपाध्याय एसडीएम महराजगंज.

इसे भी पढ़ें –बलिया लाइव पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा पढ़ी गईं – 10 खबरें
प्रेम प्रकाश तिवारी एसडीएम चित्रकूट, प्रमिल कुमार सिंह एसडीएम बरेली, देवेंद्र प्रताप मिश्रा एसडीएम लखनऊ, सत्येंद्र नाथ शुक्ला एसडीएम सीतापुर, सर्वेश कुमार गुप्ता एसडीएम हरदोई, अजय कुमार सिंह एसडीएम इटावा, राम गोपाल एसडीएम कन्नौज, रितु पुनिया एसडीएम बुलंदशहर, सुभाष चंद्र यादव एसडीएम आजमगढ़, यशवर्धन श्रीवास्तव एसडीएम अमरोहा, कुंवर बहादुर सिहं एसडीएम मुरादाबाद, राकेश कुमार एसडीएम जालौन, जितेंद्र बहादुर सिंह एसडीएम पीलीभीत बनाए गए.

इसे भी पढ़ें – सौरव की मौत की सूचना पर बाजिदपुर में मचा कोहराम