शनिवार को बलिया के सड़कों पर एक बार फिर गूंजा जय श्रीराम के नारा

Slogans of Jai Shri Ram echoed once again on the streets of Ballia on Saturday.
शनिवार को बलिया के सड़कों पर एक बार फिर गूंजा जय श्रीराम के नारा
मातृ शक्ति ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
बलिया के पांच लाख परिवारों तक पूजित अक्षत पहुंचाने का लक्ष्य

बलिया. श्रीराम मंदिर, नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महा जनसम्पर्क अभियान बलिया समिति के निर्देशन व विश्व हिंदू परिषद के संयोजकत्व में बलिया में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर घर पूजित अक्षत प्रदान किया जाना है. इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा में हर-घर की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया.

Slogans of Jai Shri Ram echoed once again on the streets of Ballia on Saturday.

यात्रा शहर के रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर बालेश्वरनाथ मन्दिर, श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर, अग्रसेन मार्ग (विजय सिनेमा रोड), चौक, सेनानी उमाशंकर सिंह चौराहा, चित्तू पाण्डेय चौराहा, रोडवेज होते हुए टी.डी. कॉलेज चौराहा पहुंची जहां पूज्य सन्तों द्वारा आशीर्वाद रूपी जत्था प्राप्त हुआ. यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. यात्रा के दौरान लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए.

Slogans of Jai Shri Ram echoed once again on the streets of Ballia on Saturday.

अक्षत कलश की पूजा अर्चना श्रीआनंद जी ने की. संघ के स्वयंसेवकों द्वारा राम स्तुति की गई. महिलाओं और भक्तों ने आरती उतारकर अक्षत कलश की पूजा अर्चना की. इस दौरान रामलीला स्थित मंच पर बालक बाबा के साथ संघ के जिला संघचालक भृगुजी, सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, विभाग प्रचारक तुलसीराम, जिला प्रचारक विशाल, जिला कार्यवाह हरनाम, सह जिला कार्यवाह सौरभ पाण्डेय, विश्व हिंदू परिषद के सह प्रान्त मंत्री मंगलदेव चौबे, बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, मंत्री प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, संतलाल गुप्ता के साथ संघ व विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Slogans of Jai Shri Ram echoed once again on the streets of Ballia on Saturday.

हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और जिले के रामभक्त गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा को लेकर क्षेत्र भ्रमण में उपस्थित रहे. संघ के कार्यकर्ताओं ने सभी राम भक्तों को आमंत्रित करते हुए अक्षत कलश की पूजा अर्चना करने का संकल्प लिया.

Slogans of Jai Shri Ram echoed once again on the streets of Ballia on Saturday.

जिला प्रचारक विशाल ने बताया कि जिला प्रचारक विशाल जी ने बताया कि राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का यह शुभ अवसर लाखों रामभक्तों के बलिदान के फलस्वरूप फलीभूत हुआ है.यह सनातन है जिसका न कोई आदि है ना कोई अंत है. सनातन ही सत्य, शाश्वत है जिसके नेतृत्व में पूरा विश्व चलेगा.बताया कि 22 जनवरी 2024 को रामलला नव निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.

इस दिन अयोध्या में भव्य आयोजन होगा जिसका पूरा विश्व साक्षी बनेगा.अयोध्या में पूजित अक्षत, पत्रक और राम का चित्र निमंत्रण स्वरूप घर-घर पहुंचाया जा रहा है. संघ कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अक्षत कलश के पूजित अक्षत को पहुंचाने का काम करेगें. अपनी जिम्मेदारी संघ कार्यकर्ता बखूबी निभाने के लिए संकल्पबद्ध हैं.

Slogans of Jai Shri Ram echoed once again on the streets of Ballia on Saturday.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बालक बाबा ने राम के इतिहास का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान राम का जीवन मर्यादित था.भगवान राम सभी के आराध्य हैं. सभी की आस्था भगवान राम में है. उन्होंने अक्षत की भी विस्तृत व्याख्या किया. उन्होंने बताया कि प्राचीनकाल में अक्षत ही निमंत्रण होता था. आज वही अक्षत भगवान राम के धाम आने का निमंत्रण स्वरूप अक्षत है, जिसे संघ व विहिप के कार्यकर्ता घर घर जाएंगे.

Slogans of Jai Shri Ram echoed once again on the streets of Ballia on Saturday.

राज्य सभा संसद नीरज सिंह ने बताया कि राम का मंदिर अयोध्या में बनेगा. इस बात में किसी को संशय नहीं था. इस आंदोलन में स्वर्गीय अशोक सिंघल ने इस आंदोलन को धार देने का प्रयास किया.मन्दिर आंदोलन में पूरे देश के लोगों के साथ बलिया के लोग भी इस आन्दोल मे भाग लिये थे.

भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने राम मंदिर आंदोलन की घटना का विस्तार से जिक्र किया.

इस अभियान समिति के जिला समन्वयक अरुण कुमार मणि ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के पहले पांच लाख परिवारों तक पुजित अक्षत के साथ निमंत्रण व मन्दिर का चित्र दिया जाना है.सभी से आग्रह किया गया है कि उस दिन दीपोत्सव मनाएं.

इस अभियान समिति के जिला समन्वयक अरुण कुमार मणि ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया तथा पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लोगों का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर हजारों रामभक्त कार्यकर्ता, मातृशक्तियाँ जनमानस उपस्थित थे.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Click Here To Open/Close