देश की जनता भाजपा सरकार को हटाना चाहती है – ओम प्रकाश पांडेय

The people of the country want to remove the BJP government - Om Prakash Pandey
देश की जनता भाजपा सरकार को हटाना चाहती है  – ओम प्रकाश पांडेय
लोकतंत्र को बचाने के लिए धरना प्रदर्शन

बलिया.  भाजपा सरकार द्वारा 142 सांसदों का निलंबन लोकतंत्र की हत्या का सूचक है आज जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जनों का धरना प्रदर्शन इसी बात को लेकर है. उक्त बातें बताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि पूरे देश में भाजपा विरोध की लहर दौड़ रही है.  आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैल चुकी भाजपा सरकार ने 10000 किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है लाखों बेरोजगारों को पैदा कर दिया.

अडानी और अंबानी को सारे देश के संसाधनों पर कब्जा करा दिया. किसानों एवं मजदूरों को कोई पूछने वाला नहीं है. कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ने बल देकर कहा कि मनरेगा जैसे योजनाओं का पैसा काटा जा रहा है. गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जो देश की जनता के सामने तस्वीर पेश किया था.

The people of the country want to remove the BJP government - Om Prakash Pandey

उसको खत्म किया जा रहा है. लोकतंत्र के मंदिर में सुरक्षा में चुप हो रही है. इस बात की आवाज उठाने वाले विपक्षी दलों के सांसदों को बाहर फेंका जा रहा है.

इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही भारतीय जनता पार्टी पूरे देश को जातिवाद और धर्म के नाम पर देख रही है. उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ हवा की पुल बांधते हैं, जमीन पर कुछ दिखता नहीं है.

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में सैकडो़लोगों ने भाग लिया. जिसमें प्रमुख रूप से सच्चिदानंद तिवारी, बृजेश सिंह गाट, बैजनाथ राम , विनोद सिंह ,रामधनी सिंह, भैया लल्लू सिंह, मदन यादव ,सुमंत मिश्रा,राजेंद्र चौधरी धीरेंद्र आनंद मिश्रा उषा सिंह ,परशुराम ,प्रताप जायसवाल, संतोष चौबे ,सिद्धनाथ तिवारी, मुन्ना उपाध्याय ,गीता गोयल अरुण कुमार यादव, हरकेंद्र सिंह ,शंकर सरण ,अतिउल्लाह खान, विक्की सिंह, राशिद कमाल, वीरेंद्र कुंवर, पारस वर्मा ,राजेंद्र सिंह गामा, नौशाद आलम, राशिद कमाल, ओम प्रकाश सिंह, भुआल चौहान गुड्डू पांडेय, सूर्य प्रकाश दीक्षित, राहुल सिंह आदि ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया. ज्ञात हो कि इंडिया गठबंधन के सभी दल एक साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिए.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp

चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Click Here To Open/Close