गेंदे के फूल की खेती से हो रही लाखों की कमाई 

Millions of rupees are being earned from the cultivation of marigold flowers.
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 गेंदे के फूल की खेती से हो रही लाखों की कमाई

बलिया. पढ़ाई करने के बाद लोग सबसे पहले नौकरी के तलाश में जुट जाते हैं. काफी प्रयास के दौरान अगर नौकरी नहीं मिलती तो लोग हार मानकर निराश होकर घर बैठ जाते हैं. ऐसे तमाम लोगों के लिए एक किसान प्रेरणास्रोत का माध्यम बनकर सामने आया है. इस किसान ने मथुरा डिग्री कॉलेज रसड़ा से बी.ए तो कर लिया लेकिन नौकरी में हार ही मिली.

नौकरी में हार मिलने के बाद इस किसान ने हकीकत में हार नहीं मानी और धान और गेहूं की खेती करना शुरू किया. लगातार घाटा लगने के बाद भी इस किसान ने हार न मानते हुए अपने तरीका को ही बदल दिया और गेंदा के फूल से न केवल अपने क्षेत्र को सुगंधित किया बल्कि अपने जीवन को भी एक नया आयाम दे बैठा. आज यह किसान गेंदा के फूल की खेती से लाखों की कमाई कर रहा है. जो की तमाम किसानों के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गया है. यह किसान अपने गांव जवार के तमाम लोगों के लिए रोजगार का साधन भी बन गया है.

गेंदे के फूल की खेती बनीं सहारा
किसान अखिलेश सैनी बताते हैं कि चार साल पहले मैं धान और गेहूं की खेती करता था. इस खेती में मुझे घाटा ही घाटा हाथ लगता था. मैं माली वर्ग से भी हूं. मेरे पूर्वज भी पहले फूल की थोड़ा बहुत खेती करते थे. जब मुझे लगा कि धान और गेहूं से परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाएगा तब से मैंने फूलों की खेती करना शुरू किया. इस खेती से न केवल गांव के आसपास के क्षेत्र सुगंधित होते हैं बल्कि वातावरण भी शुद्ध होता है. इस खेती से मेरे आमदनी का जरिया भी बढ़ गया. आज मैं इसी खेती के बल पर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं.

गेंदे के फूल की खेती से बढ़ी आमदनी
अखिलेश सैनी बताते हैं कि 10 बीघा में मैं गेंदा के फूलों की खेती किया हूं. रोपाई करने के 60 दिन बाद पौधों पर गेंदे के फूल आने लगते हैं. इसके बाद हर चौथे दिन फूल की तुड़ाई की जाती है.

एक बीघा में लगभग 40 से 50 हजार तक की बचत कमाई हो जाती है. यानी कि जब एक बीघा में लगभग 40 से 50 हजार रुपए की बचत हो रही है तो 10 बीघा में लगभग 5 लाख की कमाई इस फूल की खेती से मिनिमम हो जाती है. फूलों के कमाई से मैं अनाज भी खरीद लेता हूं.

 

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

 

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/