भारत माता के जयकारे से गूंजा वातावरण- गंगा घाट पर हुई आरती

The atmosphere echoed with the praise of Bharat Mata - Aarti took place at Ganga Ghat.
भारत माता के जयकारे से गूंजा वातावरण- गंगा घाट पर हुई आरती
विद्यार्थी कार्य विभाग ने किया आयोजन

बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा माल्देपुर स्थित गंगा घाट पर भारत माता व माँ गंगा की आरती का आयोजन किया गया.

The atmosphere echoed with the praise of Bharat Mata - Aarti took place at Ganga Ghat.

इसमें बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीराम व जिला प्रचारक विशाल के साथ विद्यार्थी कार्य विभाग के कार्यकर्ताओं ने आरती किया. इस मौके पर पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नजर आया.भारत माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा.

सर्वप्रथम माल्देपुर गंगा घाट पर विद्यार्थी कार्य विभाग के स्वयंसेवकों द्वारा शाखा लगाई गई व शाखा में प्रतिदिन होने वाले शारीरिक कार्यक्रम जैसे योग, आसन, समता व खेल तथा बौद्धिक कार्यक्रम जैसे गीत, कहानी, अमृतवचन व प्रार्थना कराई गई.

इस अवसर पर विभाग प्रचारक तुलसीराम ने बताया कि भारत की भूमि आदि काल से ही त्याग और समर्पण की भूमि रही है. हर भारतीय के मन में देश सेवा का जज्बा होना चाहिए. देश से बढ़कर कुछ नहीं है. उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी को हमारे संस्कार प्रदान करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतमाता की सेवा प्रत्येक नागरिक का दायित्व है.
उन्होंने आगे बताया कि गंगा नदी को हिन्दू लोग को माँ एवं देवी के रूप में पवित्र मानते हैं. हिंदुओं द्वारा देवी रूपी इस नदी की पूजा की जाती है. इसमें स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है.

जिला प्रचारक विशाल ने उपस्थित स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ते हुए संघ के रीति नीति के विषय में विस्तार से बताया.

The atmosphere echoed with the praise of Bharat Mata - Aarti took place at Ganga Ghat.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस अवसर पर विभाग प्रचारक तुलसीराम, जिला प्रचारक विशाल के साथ सह नगर शरीरिक शिक्षण प्रमुख वाल्मिकी, शारीरिक शिक्षण प्रमुख विद्यार्थी कार्य विभाग श्रेयांश , शशिकांत, आशीष, सूरज, राज रोशन, व श्रीश आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे.
उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने दी.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/