यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.
बलिया लाइव खास: तीखी मिर्च किसान के जीवन मे घोल रही मिठास, हो रही दोगुनी आमदनी
बलिया. स्वाद में तीखी पर यहां के किसानों के जीवन में हरी मिर्च आर्थिक रूप से मिठास घोलने का काम कर रही है. हरी मिर्च की खेती यहां के किसानों को आर्थिक रूप से सबल बना रही है. यहां की मिर्च बलिया के साथ साथ दूसरे स्थानों में भेजी जाती है.
परंपरागत खेती के साथ किसान अब हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं. आधुनिक तरीके से मिर्च की खेती कर किसान प्रति एकड़ 16 टन की उपज होती है. 40 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति किलो की दर तक का भाव किसानों को मिलता है. एक किलो मिर्च की तुड़ाई के एवज में सात रुपये खेतिहर मजदूर को मिलता है. एक मजदूर 20 से 22 किलो मिर्च एक दिन में तोड़ते हैं.
मिर्च की खेती से हो रही दोगुनी आमदनी
किसान बड़े पैमाने पर मिर्च की खेती कर अपनी आमदनी दुगना कर रहे हैं. मिर्च की खेती कर रहे गांव के किसान कहते हैं कि इसमे लागत के हिसाब से अच्छी कमाई है. 30 से 40 हजार की लागत प्रति बीघा तक आती है. अब तक 2.30 लाख तक की आमदनी हुई है.
खेती के साथ किसानों का झुकाव सहफसली खेती मिर्च की खेती की ओर हुआ है. किसान इससे बेहतर मुनाफा भी कमा रहे हैं. किसानों को मिर्च की खेती करने के तरीकों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
किसान
दुबहड़ थाना क्षेत्र के ओझवलिया निवासी रवि कुमार वर्मा ने बताया कि इस मिर्च की खेती को हम लोग कम जमीन में भी कर लेते है. जिसमे की हमे अच्छा फायदा हो जाता है. मौसम और ईश्वर साथ देते है तो दोगुनी कमाई हो जाती है.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/