रेलवे ट्रैक पर गिरे तार से निकलने लगी आग की लपटे, किसानों ने किया ट्रेन रोकने का इशारा

Flames started coming out from the wire fallen on the railway track, the train reached, farmers signaled to stop the train.
 रेलवे ट्रैक पर गिरे तार से निकलने लगी आग की लपटे,  किसानों ने किया ट्रेन रोकने का इशारा

 

बलिया. बलिया-छपरा रेल खंड अंतर्गत छाता आसचौरा हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे के ओएचई तार पर बुधवार को सूखा पेड़ गिर गया. इससे तार लटक गया. इस दौरान क़रीब आधा घंटा तक अप सारनाथ एक्सप्रेस खड़ी रही. यात्रियों ने ही बचाव कार्य कियाऔर ट्रेन रवाना हुई.

करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग के उच्चाधिकारी व कर्मचारियों ने पेड़ को हटाया. बलिया-छपरा रेल खंड पर बुधवार की सुबह छपरा से बलिया के तरफ अप सारनाथ एक्सप्रेस जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन आने से कुछ देर पहले ट्रैक के समीप स्थित सूखा पेड़ ओएचई तार पर गिर गया.

Flames started coming out from the wire fallen on the railway track, the train reached, farmers signaled to stop the train.

इससे तार से आग की लपट उठने लगी. आसपास के लोग दूर भाग खड़े हुए. इसी बीच सहतवार से बलिया के तरफ जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस पहुंच गई. खेत में काम कर रहे लोगों ने चालक को ट्रेन रोकने का इशारा किया. चालक ने भी पावर ब्रेक लगा ट्रेन को समय से रोक दिया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पेड़ हटाने के बाद आवागमन बहाल हो सका. अप सारनाथ एक्सप्रेस करीब आधा घंटा तक रुकी रही. बांसडीह रोड पर डाउन सियालदह एक्सप्रेस करीब 50 मिनट तक खड़ी रही. इस दौरान सहायक मंडल इंजीनियर सुवेश द्विवेदी, सीनियर इंजीनियर अखिलेश गुप्ता, जयेंद्र कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर आरपीएफ आदि मौजूद रहे. स्टेशन अधीक्षक जेपी गुप्ता ने बताया कि पेड़ गिरने के बाद टीम ने पेड़ हटा दिया. करीब साढ़े तीन घंटे बाद पूरी तरह आवागमन बहाल हो गया.

संयोग से टला बड़ा हादसा
क्षेत्र के छाता रेंज अंतर्गत बांसडीह रोड से लेकर छाता आसचौरा हाॅल्ट के ट्रैक समीप आधा दर्जन से अधिक सूखे पेड़ हैं, जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि संयोग अच्छा था कि ट्रैक पर दिन के समय पेड़ गिरा.

खेतों में काम कर रहे किसानों ने देख लिया. रात में अगर पेड़ गिरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. छाता रेंज के वन रक्षक राजू यादव ने बताया कि जो भी सूखे पेड़ हैं, चिह्नित कर लिए गए हैं. जानकारी वन निगम को सौंप दी गई है. शीघ्र कटवा दिए जाएंगे.

Click Here To Open/Close